किसको क्या मिलेगा? हाईकमान करेगा तय: सचिन पायलट

किसको क्या मिलेगा? हाईकमान करेगा तय: सचिन पायलट

सचिन पायलट का बैंगलोर दौरा, पत्रकारों से हुए रूबरू

विजय श्रीवास्तव,
बैंगलोर। प्रदेश की राजनीति का महिला एक बार फिर गर्म गया है। यूं तो राजनीति में बयानबाजी अक्सर चलती रहती है और शायद यही राजनीति है। तभी तो लोग बरसों बरस कुछ नही करके भी राजनीति में अमर हो जाते हैं। खैर फिलहाल बात सचिन पायलट के बयान को लेकर हो रही है। दरअसल सचिन पायलट ने बैंगलोर में प्रेस के राजस्थान में सत्ता और संगठन में किसको क्या मिलेगा? के सवाल के जवाब में कहा कि’कौन क्या बनेगा, कौन प्रदेशााध्यक्ष बनेगा, कौन मंत्री बनेगा, कौन मुख्यमंत्री बनेगा? ये फैसला कांग्रेस हाईकमान करता है। इसलिए इंतजार कीजिए जल्द ही निर्णय आपके सामने होंगे। पायलट के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले समय में प्रदेश में सरकार और संगठन में व्यापक फेरबदल होना तय है।


पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की अभी जानकारी नहीं है कि मंत्रिमंडल विस्तार को हाईकमान के द्वारा अनुमति मिल गई है । लेकिन पायलट के अनुसार प्रभारी अजय माकन ने विधायकों, वरिष्ठ नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत की है। हम संपर्क में हैं, जो भी होगा वह सामने आ जाएगा।

पायलट बोले कि हम चाहते हैं कि हर कार्यकर्ता सरकार में अपनी भागीदारी महसूस करे। सरकार में कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्वित होनी चाहिए, इससे हमें विश्वास है कि अगले चुनाव में कांग्रेस जीतेगी। उन मुद्दों पर काम चल रहा है। गुजरात का प्रभारी महासचिव बनाए जाने के सवाल पर पायलट ने कहा- ये सब अटकलें हैं, हमें एआईसीसी की घोषणा का इंतजार करना चाहिए। कमेटी को बने हुए एक साल हो गया है। कई स्तर पर मंथन हुआ है। हम चाहते हैं कि सरकार और संगठन मिलकर काम करे, घोषणा पत्र में किए वादे पूरे करें ताकि 2023 में सरकार फिर से बन सके। अभी भी बहुमत की सरकार है, लेकिन आगे हम और बड़े बहुमत के साथ आ सकें।’

पायलट ने कहा कि हम जो कुछ कहते हैं, पार्टी हित में कहते हैं। हमारा मकसद यही रहता है कि कांग्रेस मजबूत हो। मैं सात साल प्रदेशाध्यक्ष रहा। इस दौरान विधानसभा-लोकसभा के उप चुनाव हों, नगर पालिका, ग्राम पंचायत, मंडी, फूल मंडी, कॉपरेटिव सब चुनावों में पार्टी मजबूती से लड़ी। चुनाव केवल लोकसभा-विधानसभा के ही नहीं होते, वार्ड, पंचायत और फूल मंडी तक के चुनाव जनता के चुनाव होते हैं।’

पायलट ने कहा कि यह सर्वमान्य बात है कि देश के स्तर पर केवल कांग्रेस ही भाजपा का मुकाबला कर उसे हरा सकती है। लोकसभा चुनाव के लिए सभी समान विचारधारा के दलों को छाटे-मोटे विरोध भुलाकर साथ आकर लड़ना चाहिए।

समन्वय समिति को लेकर पायलट ने कहा कि पिछले साल कमेटी बनी थी, उसमें से अहमद पटेल का देहांत हो गया, लेकिन कमेटी के दो सदस्य हैं। हमने उन्हें जो कुछ कहा है, वह चाहे कांग्रेस के कामकाज में सुधार की बात हो और अन्य मुद्द हों सब पर बात रखी है। पिछले 25 साल में राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं हुई। हमारे लिए हर चुनाव जीतना महत्वपूर्ण है। हमें जो लगता था, हमने कमेटी को सुझाव दिए थे, उन सुझावों को कमेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने रखा हे। कांग्रेस अध्यक्ष उन विचारों पर संज्ञान लेंगी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com