केंद्रीय वित्तमंत्री के बेटी की शादी में कौन-कौन वीवीआईपी

केंद्रीय वित्तमंत्री के बेटी की शादी में कौन-कौन वीवीआईपी

निर्मला सीतारमण ने अपने घर से सादगी से निभाई विवाह की रस्में

वित्त मंत्री की बेटी परकला वांगमयी हैं जर्नलिस्ट तो, दामाद प्रतीक दोषी हैं पीएमओ में OSD

PM मोदी जब मुख्यमंत्री थे तब से साथ हैं निर्मला के दामाद

विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार

दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण की शादी की सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो काफी वायरल हो रही हैं। अक्सर राजनेताओं और उद्योगपतियों के बच्चों की शादी के बड़े चर्चे होते हैं उनके महंगे और अनोखे अंदाज के कारण। लेकिन गुरुवार हुई को केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण @nsitharaman की बेटी परिकला वांगमयी की शादी के चर्चे के कारण ये नहीं है कि उनके दामाद प्रतीक दोषी @PMO में #OSD हैं और उनकी सास खुद केंद्रीय वित्त मंत्री हैं बल्कि, उनकी बेटी की शादी बेहद ही सादगी और अपनी पारिवारिक परम्पराओं के साथ निर्मला सीतारमण के घर से ही हुई है, ये कारण है।   

 

बैंगलूरु स्थित आवास पर ब्राह्मण रीति रिवाज से विवाह

केंद्रीय वित्त मंत्री की बेटी की शादी उनके बैंगलूरु स्थित निवास से हुई जिसमें उनके परिवार के पारम्परिक ब्राह्मण रीति रिवाजों से विवाह की रस्में निभाई गई। बताया जाता है कि इस समारोह में नव विवाहित जोड़े को उडुपी अदामारू मठ के संतो ने आशीर्वाद दिया।

 

क्या करती हैं वित्त मंत्री की बेटी परकला

मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद @परकला वांगमयी ने बतौर करियर पत्रकारिता को चुना। फिलहा परकला कंटेंट राइटर का काम कर रही हैं जिससे वे खुश हैं। जबकि उनके जीवन साथी @प्रतीक दोषी प्रधानमंत्री मोदी @narendramodi के बेहद करीबी माने जाते हैं। विदेश से पढ़ाई करके लौटै प्रतीक दोषी मोदी जब गुजरात में मुख्यमंत्री थे तब से ही उनके साथ हैं। 

फिलहाल दोषी प्रधानमंत्री कार्यालय में रिसर्च एवं स्ट्रेटर्जी विंग का पूरा कामकाज देख रहे हैं। सादगी भरे जीवन के साथ सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहने वाले दोषी आईएएस लॉबी की पूरी खोज खबर रखते हैं। 2019 में प्रतीक दोषी का ज्वॉइंट सेक्रेटरी के लेवल पर प्रमोशन कर उन्हें @PMOIndia में ओएसडी का पद सौंपा गया।

 

कौन कौन हुआ शादी समारोह में शामिल

केंद्रीय वित्तमंत्री @निर्मला सीतारणम की बेटी की शादी में खास लोगों को न्योता दिया गया जिसमें परिकला के ननिहाल और ददिहाल पक्ष के लोगों के साथ-साथ उनके पारिवारिक दोस्तों को भी निमंत्रण भेजा गया था।

इसी तरह प्रतीक दोषी ने अपने खास लोगों को ही शादी में बुलाया। सूत्रों की मानें तो शादी बेहद ही सादगी भरे अंदाज में सीतारमण के घर से हुई और विवाह समारोह में कोई भी VVIP शामिल नहीं हुआ। शादी समारोह इतना सादगी भरा रहा कि न कोई उद्योगपति न कोई राजनेता ही इस शादी समारोह में शामिल हुआ वहीं सादगी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि विवाह के लिए टेंट इत्यादी भी नहीं लगाए गए। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com