राजस्थान कहां-कहां तेज बारिश, कहां गिरे ओले…!

राजस्थान कहां-कहां तेज बारिश, कहां गिरे ओले…!

राजस्थान के 24 जिलों में हीटवेव (Heatwave) अलर्ट जारी

राजधानी जयपुर में बारिश के साथ चली तेज हवाएं

 

जयपुर। प्रदेश में रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और आंधी के साथ-साथ जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश (Rain with Strong Storm) भी हुई। दोपहर बाद जयपुर के आसपास के जिलों में मौसम बदला और काले घने बादलों के साथ तेज आंधी चली, आंधी के बाद अचानक बारिश शुरु होने से मौसम का मिजाज बदला और तापमान में 5-6 डिग्री की गिरावट हुई।

हीटवेव की चेतावनी जारी

तापमान में गिरावट के बाद जयपुरराइट्स ने थोड़ी चैन की सांस ली। इससे पहले सीकर और जोधपुर में सुबह बादल छाए और हल्की बारिश भी हुई। इधर मौसम विभाग (Weather Station Jaipur) ने रविवार को 24 जिलों में हीटवेव (Heatwave) की चेतावनी जारी की। 

प्रदेश का पारा 46 डिग्री पार

पिछले दो दिनों से जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, जैसलमेर सीकर, चूरू, पिलानी और झुंझुनूं सहित तमाम शहरों का पारा 46 डिग्री पर टिका रहा। पारा 46 डिग्री से अधिक होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बाड़मेर में पारा 46.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस सीजन का सर्वाधिक तापमान रहा। इधर जयपुर सहित कई जिलों में तेज हवा और बारिश के चलते बार बार बिजली गुल हो गई। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com