ये क्या हो रहा जलदाय विभाग में ?
फोटो साभार सोशल मीडिया

ये क्या हो रहा जलदाय विभाग में ?

ये क्या हो रहा जलदाय विभाग में ?

किसके वरदहस्त से फर्म कर रही जनता के साथ खिलवाड़?

एक फर्म की मनमानी का खामियाजा भुगत रही शहर की जनता

एक फर्म द्वारा लिया गया पाइपलाइन बिछाने का कार्य लंबे समय से पड़ा है अधूरा

जबकि विभाग की ओर से दिया गया समय अगले माह अप्रेल में हो रहा पूरा

फर्म ने अभी तक 5510 मीटर में से किया सिर्फ 860 मीटर का कार्य

ऐसे में क्या एक महीने में बाकी करीब 80फीसदी कार्य पूरा कर पाएगी फर्म?

जानकार सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर

एक यूनियन नेता की फर्म को ही मिला है पाइपलाइन बिछाने का कार्य

लेकिन अब केवल एक माह का समय बाकी बचा है फर्म के पास

विभाग की ओर से फर्म को जारी किए जा चुके हैं कई बार नोटिस

लेकिन फर्म और ठेकेदार पर नहीं इसका कोई असर

क्या सरकार लोगों की मेहनत की कमाई के पैसे का फर्म से लेगी कोई जवाब?

आखिर इस कंपनी और ठेकेदार को किसकी मिल रही शह?

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com