ये क्या बोल गए योग गुरू @रामदेव ?
फाइल फोटो साभार सोशल मीडिया

ये क्या बोल गए योग गुरू @रामदेव ?

ये क्या बोल गए #योग गुरू #रामदेव ?

“हां नहीं देता जवाब तेरी बातों का, क्या पूंछ पाड़ेगा” ?

जानकार सूत्रों के हवाले से मिली खबर

संस्कार, ज्ञान और शिक्षा की बात करने वाले रामदेव की ये कैसी भाषा ?

2014 में महंगाई को लेकर सरकार को घेरते हुए खुद रामदेव ने पूछे थे प्रश्न

कभी खुद ने ही किए थे सवाल, अब उन्हीं पर घिरे योग गुरु रामदेव का ये कैसा रवैया ?

ऐसे तो रामदेव क्या संस्कार दे रहे अपने गुरुकुल में पढ़ रहे बच्चों को ?

दरअसल देहरादून में आज एक आयोजन में पत्रकार ने महंगाई को लेकर जब उनसे पूछा सवाल

तो रामदेव भड़क उठे पत्रकार पर, बोले “तब मैंने ही पूछा था  महंगाई पर सवाल”

“तब कैमरे के सामने हां मैंने ही दी थी बाइट, अब नहीं बोलता जा क्या कर लेगा”?

“अब ये सवाल मत पूछना नहीं तो ठीक नहीं होगा”

सीधे तौर पर पत्रकार को धमकाने का प्रयास कर रहे रामदेव

क्या ये रवैया ठीक है एक संस्कारी कहे जाने वाले पुरुष का ?”

देश से योग, शिक्षा और संस्कार की बातें करने वाले को क्या शोभा देती है ऐसी भाषा ?

अपने ही जवाबों में उलझे रामदेव क्यों भड़कने लगे हैं महंगाई के सवालों पर ?

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com