
पीएम मोदी को लेकर ये क्या बोल गए सत्यपाल मलिक ?
कोई मोदी-मोदी नहीं कर रहा..!, सब मीडिया का खेल
चुनावों को लेकर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान
रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में पूर्व #राज्यपाल #सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर #पीएम मोदी पर निशाना साधा। रेवाड़ी में मलिक ने गुजरात चुनाव को लेकर भी कहा कि जहां चुनाव हो रहे हैं वहां कोई मोदी-मोदी नहीं कर रहा, ये सब मीडिया का खेल चल रहा है। #हिमाचल और #गुजरात चुनाव को लेकर मलिक ने कहा कि जहां जहां अभी चुनाव हो रहे हैं वहां भाजपा की सीटें घटेंगी। जीतने का तो सवाल ही नहीं उठता।
गौरतलब है कि मिजोरम के पूर्व राज्यपाल पहले भी मोदी सरकार और केंद्रीय #मंत्रियों के लिए गंभीर आरोप लगाते हुए बयान दे चुके हैं। अब एक बार फिर सत्यपाल मलिक ने #मीडिया को लपेटते हुए ये सारा खेल मीडिया का खेला हुआ बताया है। मलिक ने कहा कि #राजस्थान, #बंगाल, #केरल, #महाराष्ट्र और #तमिलनाडु में भी #भाजपा का इस बार जीतना नामुकिन है। इतना ही नहीं मलिक ने ये भी कह दिया कि आगामी लोकसभा चुनावों में भी भाजपा की हार पक्की है।
यूपी की राजनीति को लेकर भी मुखर हुए सत्यपाल मलिक ने मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावों के अंत में पैसा लेकर #मायावती खेल कर जाती हैं। भाजपा के लिए मलिक बोले #पंजाब और #हरियाणा में भी भाजपा की हारना तय है, अब जनता भाजपा का खेल समझ गई है इसलिए भाजपा का जीतना अब संभव नहीं है।
खाद्यान को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि आने वाले कुछ समय में गेहूं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ेगी।