राजस्थान में भी वीकेंड कर्फ्यू, नई गाइडलाइन जारी

राजस्थान में भी वीकेंड कर्फ्यू, नई गाइडलाइन जारी

12वीं तक के स्कूल 30जनवरी तक बंद

शादी में भी 50से अधिक लोग नहीं हो सकेंगे शामिल

बाजार रात 8 बजे बाद करने होंगे बंद

सरकार ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन

 

विजय श्रीवास्तव,

 

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के बढ़ते जीन के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने कोराेना से बढ़ी परेशानियों के कारण एक सप्ताह में तीसरी बार गाइडलाइन जारी की है। सीएम के निर्देशानुसार गृह विभाग ने रविवार को नई गाइडलाइन जारी की है।

अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव अभय कुमार ने रविवार को नई गाइडलाइन जारी की हैं। गाइडलाइन के अनुसार राज्य में सभी शहरी क्षेत्रों में 12 वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक के लिए बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही बाजार भी अब रात आठ बजे तक ही खुलेंगे। शादी समाराहों से लेकर हर तरह की सार्वजनिक समारोह में शहरों में अब केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में शादी से लेकर सार्वजनिक आयोजनों में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी।

स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए आदेशों के अनुसार कॉलेजों में पढ़ाई जारी रहेगी। वहीं 30 जनवरी के बाद वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद बच्चे फिर से स्कूल जा सकेंगे। इधर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल खुले रहेंगे।

प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी धार्मिक स्थलों में पूजा सामग्री व प्रसाद ले जाने पर रोक लगा दी है। वहीं यह धार्मिक स्थल सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक ही खुले रह सकेंगे। रविवार को पूरी तरह कर्फ्यू रहेगा। सरकार के आदेश के मुताबिक शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

गांवों के स्कूल खुले रहेंगे

नए आदेशानुसार केवल शहरी क्षेत्रों में स्कूल बंद करने का प्रावधान किया है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल खुले रहेंगे। 10 से 12वीं के विद्यार्थी वैक्सीन लगाने और परिजनों की लिखित सहमति के बाद स्कूल और कोचिंग जा सकेंगे। पढ़ाई में आ रही समस्याओं के हल के लिए बच्चे परिजनों की अनुमति पर स्कूल जा सकेंगे।

ये भी गाइडलाइन में आदेश

‌रेस्टोरेंट्स 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खुलेंगे, होम डिलीवरी 24 घंटे जारी रहेगी।

‌बाजार रात 8 बजे बंद करने होंगे सभी बाजार, दुकानें, शॉपिंग मॉल्स, सभी कमर्शिल्य फर्म रात 8 बजे तक ही खुलेंगी।

‌सिनेमा हॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 8 बजे तक ही खुले रहेंगे

‌लोहड़ी और मकर सक्रांति लोगों को अपने घरों में ही मनानी होगी।

‌होटलों, रिसोर्ट में बायोबबल के साथ आयोजनों की स्वीकृति होगी। आइसोलेशन जोन में केवल कर्मचारी और गेस्ट ही जा सकेंगे। आइसोलेशन जोन के लिए शर्तें तय की हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com