
बुनकर सेवा केंद्र का विशेष हथकरघा एक्सपो “त्यौहार” का आगाज…
बुनकर सेवा केंद्र के विशेष हथकरघा एक्सपो-“त्यौहार” का शुभारंभ
राज्यसभा सांसद मंजू शर्मा ने द्वीप प्रज्जवलित कर की आयोजन की शुरुआत
सांसद मंजू शर्मा ने कहा- देश के विकास में बुनकर दे रहे हैं अपना अमूल्य योगदान
हथकरघा एक्स्पो से बुनकरों को अपने उत्पादों को जन जन तक पहुंचाने का अवसर मिल रहा-ऋतु शुक्ला

बिरला सभागार में बुनकर संघ के एक्सपो त्यौहार का उद्घाटन करते हुए जयपुर सांसद मंजू शर्मा, पीआईबी एडीजी रितु शुक्ता एवं बुनकर संघ की उप निदेशक रुचि यादव


बुनकरों, कारीगरों और शिल्पकला प्रेमियों के लिए होगा बेहतरीन अवसर
प्रदर्शनी एवं सेल का उद्घाटन करते हुए सांसद जयपुर मंजू शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम देशभर के बुनकरों, कारीगरों और शिल्पकला प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर होगा। जहां वे पारंपरिक हथकरघा उत्पादों से परिचित हो सकेंगे और उनका अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस एक्सपो को हथकरघा और खादी के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लगाया गया है। देश के विभिन्न क्षेत्रों के बुनकरों और कारीगरों ने ने अपनी प्रतिभा और उत्पादों का प्रदर्शन बेहतरीन तरीके से किया है।
read also:- भारतीय सिनेमा के बेहतरीन लोगों के लिए IIFA 2025 में ग्रीन कार्पेट बिछाया!
देश के विकास में बुनकर अपना योगदान दे रहे हैं। इस एक्स्पो में जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, गुजरात और जयपुर के विशेष उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है,जिनमें विशेष रूप से प्राकृतिक रंगों द्वारा विशेष सामग्री तैयार की जा रही है। उन्होंने एक्स्पो में स्टालों का दौरा किया और बुनकरों और कारीगरों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें प्रेरित किया।
read also:- हाथरस भगदड़ में 121 मौतों पर भोले बाबा को क्लीन चिट, न्यायिक आयोग ने पुलिस और आयोजकों को बताया जिम्मेदार
सरकार की योजनाओं का बुनकरों को लाभ
इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला ने कहा कि हथकरघा एक्स्पो से बुनकरों को अपने उत्पादों को जन जन तक पहुंचाने का अवसर मिलता है। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ बुनकरों को मिले इसके लिए ऐसे एक्स्पो अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
read also:-17 किमी प्रति सेकेंड की रफ्तार से मुंबई में गिर सकती है 300 फीट की चट्टान; कितनी तबाही की आशंका
कई राज्यों के विशिष्ट हैंडलूम उत्पादों का प्रदर्शन
बुनकर सेवा केंद्र जयपुर की उप निदेशक, रुचि यादव ने बताया गया कि एक्सपो में देशभर के बुनकर अपने राज्य के विशिष्ट हैंडलूम उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शित उत्पादों में चँदेरी, माहेश्वरी, जामदानी, पैठणी, टसर सिल्क साड़ी, ऊनी शॉल्स, मंगलगिरी हैंडलूम साड़ी, वेंकटगिरी कॉटन साड़ी, उप्पाडा, बनारसी, काँचीपुरम, जामदानी, हाथ से कढ़ाई की एप्पलीक, कोटा डोरिया, आँवा, अजरख ब्लॉक प्रिंट आदि शामिल होंगे । एक्स्पो का समय सुबह 11:30 से रात 8:30 बजे तक का रहेगा, जिससे दर्शकों को हथकरघा के उत्पादों का खरीदने का अवसर मिलेगा।
read also:- हिमालय पर 100km की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन: 16 टनल, 35 ब्रिज; 2027 तक चारों धाम तक पहुंच जाएगी रेल लाइन

बिरला सभागार में कोटा डोरिया साड़ी के बारे में जानकारी लेते हुए सांसद मंजू शर्मा।
एक्सपों में हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग और कोटा डोरिया साड़ी का लाइव प्रदर्शन
एक्सपो के दौरान हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग और कोटा डोरिया साड़ी का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 23 फरवरी, 2025 (रविवार) को NIFT जोधपुर व जयपुर के अन्य फ़ैशन डिज़ाइन कॉलेजों के सहयोग से एक फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा, जो शाम 4:00 बजे से प्रारंभ होगा। इस शो में कारीगरों द्वारा तैयार की गई उत्कृष्ट हैंडलूम साड़ियों और वस्त्रों के साथ साथ अन्य प्रचलित परिधानों का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक निदेशक दिनेश कुमार शर्मा व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे