
तीन कारणों से हम आज मना रहे ये जश्न: प्रधानमंत्री मोदी
तीन कारणों से हम आज मना रहे ये जश्न: प्रधानमंत्री मोदी
भाजपा का 42वां स्थापना दिवस आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित, कहा- कि कार्यकर्ता आजादी के अमृत महोत्वस को कर्तव्यकाल में बदल दें, प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आज हो रही दो तरह की राजनीति, एक परिवार भक्ति की और दूसरी राष्ट्र भक्ति की, चुनावों को लेकर बोले पीएम चार राज्यों में भाजपा की वापसी से बढ़ा है कार्यकर्ताओं को मनोबल लेकिन जिम्मेदारी भी और बढ़ी है और ज्यादा, पार्टी को बनाने और सहेजने वाले महापुरुषों को याद कर पीएम बोले तीन कारणों से अहम है स्थापना दिवस का आयोजन, हम देश की आजादी के 75 साल का मना रहे जश्न, दूसरी तेजी से बदलती हुई वैश्विक परिस्थितियां और तीसरा चार राज्यों में लौटी है भाजपा की डबल इंजन की सरकार, इसलिए भाजपा का हर कार्यकर्ता है देश के सपनों का प्रतिनिधि, देश आज गर्व से कहा रहा है कि देश बदल रहा है, नहीं तो एक समय था जब लोगों ने मान लिया था कि सरकार किसी की भी आए देश का नहीं होगा कुछ भी, कुछ राजनीतक दल हैं जो सिर्फ अपने-अपने परिवार के हितों के कर रहे हैं काम, आज भाजपा और उसके कार्यों पर देश के युवाओं और नागरिकों को है गर्व