
फोटो साभार सोशल मीडिया: विधानसभा में महेश जोशी पर भड़कीं दिव्या मदेरणा
जलदाय मंत्री महेश जोशी केवल रबड़ स्टैंप: दिव्या मदेरणा
जलदाय मंत्री महेश जोशी केवल रबड़ स्टैंप: दिव्या मदेरणा
विधानसभा में अपने ही सरकार के मंत्री जोशी पर बरसीं दिव्या मदेरणा
मंगलवार को पानी से जुड़ी अनुदान मांगों पर बहस में महेश जोशी के लिए कहा
“मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जलदाय मंत्री हैं केवल रबर स्टैंप”
“प्रमुख सचिव चला रहा है जलदाय विभाग को”
“मंत्रीजी शहर के, गांव के व्यक्ति की समस्या समझना तो दूर महसूस भी नहीं कर सकते”
“मैं रेगिस्तान से आती हूं। क्या आप जानते भी हैं रेगिस्तान की समस्या क्या है”?
“मैं यहां जनता के लिए सदन में आई हूं, चुप बैठने नहीं”
इधर दिव्या ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तारीफों के बांधे पुल
कहा- “वो एक अच्छी लीडर हैं डिसीजन मेकिंग में भी हैं बेहतर”
“भ्रष्ट ब्यूरोक्रेसी ने उन्हें बिठाया विपक्ष में”
“क्या आप भी हमें विपक्ष में बैठाना चाहते हैं”?
दिव्या मदेरणा के बयान के अब निकाले जा रहे सियासी मायने
क्या भाजपा की आती हवा में बह रही हैं दिव्या मदेरणा?
कांग्रेस के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की बेटी हैं दिव्या