वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार ईशमधु तलवार का निधन

वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार ईशमधु तलवार का निधन

राजस्थान साहित्य अकादमी से साहित्यिक एवं रचनात्मक पत्रकारिता के लिए 2013 में हो चुके पुरस्कृत

जयपुर। कलम के धनी, हंसमुख स्वभाव और मृदु भाषी वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ईशमधु तलवार का गुरुवार देर रात निधन हो गया। पिंक सिटी प्रेस क्लब एवं राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष तलवार के निधानपर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया है।

ईशमधु तलवार ऐसे वक्तित्व के धनी थे कि पत्रकार, कथाकार, नाटककार और व्यंग्यकार के रूप में उनकी प्रसिद्धि है। उनके द्वारा बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार दान सिंह के जीवन संघर्ष पर लिखी पुस्तक वो तेरे प्यार का गम काफी चर्चा में रही है। उनका एक व्यंग्य-संकलन इशारों-इशारों में छप चुका है। उनके लिखे दो नाटकों- लयकारी और फेल का फंडा के अनेक मंचन भी हुए हैं।

ईशमधु तलवार को राजस्थान साहित्य अकादमी ने साहित्यिक एवं रचनात्मक पत्रकारिता के लिए 2013 में पुरस्कृत किया था। अनेक प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन। गजल सम्राट मेहदी हसन पर उनके पैतृक गाँव लूणा को लेकर एक बड़ा आलेख पाकिस्तान के मशहूर जंग समूह के अंग्रेजी अखबार द न्यूजमें छपा, चर्चित हुआ।आकाशवाणी और दूरदर्शन पर कहानियों, वार्ताओं का प्रसारण और समसामयिक विषयों पर धारावाहिकों का निर्माण। जयपुर दूरदर्शन के लिए सांभर झील पर बनाए गए वृत्तचित्र चाँदी का समन्दर को पर्यावरण श्रेणी में प्रसार भारती का राष्ट्रीय स्तर पर पहला पुरस्कार मिला था।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com