वैदिक पंचांग और आपके सितारे आज!
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग में क्या है आज आपके लिए ?
जानिए ज्योतिषी पूनम गौड से वैदिक पंचांग के जरिए आज कैसा रहेगा आपका दिन ?
दिनांक – 18 नवम्बर 2023
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – आश्विन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – पंचमी प्रातः 09:18 तक तत्पश्चात षष्ठी
नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा रात्रि 00:07 (19 नवम्बर) तक तत्पश्चात श्रवण
योग – गण्ड रात्रि 02:18 (19 नवम्बर) तक तत्पश्चात वृद्धि
राहुकाल – 09:00 – 10:30 तक
सर्वार्थ सिद्धि योग- रात्रि 00:07 19 नवम्बर से प्रातः 06:46 19 नवम्बर
रवि योग – प्रातः 06:46 (18 नवम्बर) – 00:07(19 नवम्बर)
सूर्योदय – 06:46
सूर्यास्त – 17:26
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – लाभ पंचमी शनिवार 18 नवम्बर 2023
लाभ पञ्चमी पूजा मुहूर्त – प्रातः 06:46 से प्रातः 10:19
सूरसम्हारम शनिवार 18 नवम्बर 2023
सूर्य षष्ठी शनिवार 18 नवम्बर 2023
गोपाष्टमी 20 नवम्बर 2023
आंवला नवमी 21 नवम्बर 2023
देवउठनी एकादशी 23 नवम्बर 2023
व्रत की पूर्णिमा 26 नवम्बर 2023
स्नान दान की पूर्णिमा 27 नवम्बर 2023
Read Also:तीसरे दिन तक घर से 43,411 मतदान हुए
💥 विशेष:- पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
👉लाभ पंचमी के दिन की गई पूजा अर्चा लाभ व भाग्य दोनों की वृद्धि करती है।
👉सूरसम्हारम, स्कन्द षष्ठी अथवा कन्द षष्ठी भगवान मुरुगन को समर्पित अत्यन्त महत्वपूर्ण त्यौहार है।
👉कन्द षष्ठी के दौरान, भक्त छह दिवसीय उपवास का पालन करते हैं। यह उपवास कार्तिक चन्द्र माह के प्रथम दिवस अर्थात प्रतिपदा से आरम्भ होता है तथा इस उपवास का समापन छठवें दिन अर्थात षष्ठी को होता है, जिसे सूरसम्हारम दिवस कहा जाता है। छह दिवसीय इस उत्सव का अन्तिम व सर्वाधिक महत्वपूर्ण दिवस सूरसम्हारम है।
यह माना जाता है कि भगवान मुरुगन ने सूरसम्हारम के दिन दानव सुरपद्मन को युद्ध में पराजित किया था। इसलिये संसार को बुराई पर अच्छाई की विजय का सन्देश देने के लिये प्रतिवर्ष सूरसम्हारम का त्यौहार मनाया जाता है।
👉यह स्मरण रखना महत्वपूर्ण है कि, जिस दिन षष्ठी तिथि तथा पञ्चमी तिथि संयुक्त हो जाती हैं, उसी दिन सूरसम्हारम व्रतम किया जाता है। इसलिये अधिकांश मन्दिर पञ्चमी तिथि को कन्द षष्ठी मनाते हैं, जब पञ्चमी तिथि के दिन सूर्यास्त से पूर्व षष्ठी तिथि आरम्भ हो जाती है।
ब्रह्म पुराण
👉ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)
👉शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)
👉हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)
👉आर्थिक कष्ट निवारण हेतु: एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है।
Read Also:सांगानेर मेरी कर्मभूमि: पुष्पेंद्र भारद्वाज
👉पद्मपुराण के अनुसार:
तेनेष्टं क्रतुभिः सर्वैः कृतं तीर्थावगाहनम्। दीपदानं कृतं येन कार्तिके केशवाग्रतः।।
अर्थार्थ जिसने कार्तिक में भगवान् केशव के समक्ष दीपदान किया है, उसने सम्पूर्ण यज्ञों का अनुष्ठान कर लिया और समस्त तीर्थों में गोता लगा लिया।
👉ब्रह्मवैवर्त पुराण में कहा गया है जो कार्तिक में श्रीहरि को घी का दीप देता है, वह जितने पल दीपक जलता है, उतने वर्षों तक हरिधाम में आनन्द भोगता है। फिर अपनी योनि में आकर विष्णुभक्ति पाता है; महाधनवान नेत्र की ज्योति से युक्त तथा दीप्तिमान होता है।
👉स्कन्दपुराण माहेश्वरखण्ड-केदारखण्ड के अनुसार
ये दीपमालां कुर्वंति कार्तिक्यां श्रद्धयान्विताः॥
यावत्कालं प्रज्वलंति दीपास्ते लिंगमग्रतः॥
तावद्युगसहस्राणि दाता स्वर्गे महीयते॥
👉जो कार्तिक मास की रात्रि में श्रद्धापूर्वक शिवजी के समीप दीपमाला समर्पित करता है, उसके चढ़ाये गए वे दीप शिवलिंग के सामने जितने समय तक जलते हैं, उतने हजार युगों तक दाता स्वर्गलोक में प्रतिष्ठित होता है।
👉नवयौवन देनेवाली पुनर्नवा
🌟यह शरीर को, विशेषकर दृष्टि को नया करती की है इसलिए इसको ‘पुनर्नवा’ कहते हैं । इसे हिन्दी में गदहपूरना या पुनर्नवा, मराठी में घेटुली, गुजराती में लाल साटोड़ी कहते हैं।
🌟यह कोशिकाओं में संचित सूक्ष्म मल तथा दोषों को मूत्र के द्वारा बाहर निकालकर सम्पूर्ण शरीर की शुद्धि करती है, जिससे गुर्दे (kidneys), यकृत, हृदय आदि सभी अंग-प्रत्यंगों की कार्यशीलता व मजबूती बढ़ती है तथा युवावस्था दीर्घकाल तक बनी रहती है । यह बड़ी उम्र में कष्टदायी अनेक रोगों, जैसे मधुमेह (diabetes), हृदयरोग, श्वासरोग (दमा), खाँसी आदि से रक्षा करती है।
Read Also:मैं इस्तीफ़ा जूते की नोक पर रख कर चलता हूँ.
🌟आचार्य वाग्भटजी के अनुसार
‘जीर्णोऽपि भूयः सः पुनर्नवः स्यात् ।’ अर्थात् चाहे कैसा भी वृद्ध मनुष्य हो, इसके विधिवत् सेवन से वह पुनः नवयुवक सदृश बनता है।
🌟आधुनिक शोधों के अनुसार पुनर्नवा पोषक तत्त्वों का एक अच्छा स्रोत है। इसमें अमीनो एसिड, कैल्शियम, विटामिन ‘सी’, ‘बी २’, ‘बी ३’ पाये जाते हैं । यह कैंसर, मधुमेह, तनाव आदि में लाभदायक है।
🌟पुनर्नवा उत्तम विषनाशक भी है । यह विरुद्ध आहार व अंग्रेजी दवाओं के अतिशय सेवन से शरीर में संचित हुए विषैले द्रव्यों का निष्कासन रोगों से रक्षा करती है । पाचकाग्नि को बढ़ाती है । इसके पेशाब खुलकर लानेवाले एवं सूजन पुणे कम करनेवाले गुणों के कारण यह सूजन, पेट में फेफड़ों में पानी भरना, पेशाब कम आना, गुर्दों पथरी आदि में बहुत ही लाभदायी औषधि है । रक्ताल्पता, संधिवात, आमवात और अजीर्ण में यह लाभकारी है।
🌟पत्तों की सब्जी : मूँग की दाल मिला के इसकी रसदार सब्जी बनती है, जो शरीर की सूजन, मूत्ररोगों (विशेषकर मूत्राल्पता), हृदयरोगों, दमा, शरीरदर्द, मंदाग्नि, खून की कमी, यकृत के रोग तथा इन रोगों से रक्षा करने में फायदेमंद है।
🌟नेत्रज्योति बढ़ाने हेतु विशेष प्रयोग पुनर्नवा की जड़ व पत्तों के ५-१० मि.ली. छने हुए रस में १ चम्मच मिश्री मिलाकर सुबह खाली पेट १ मास तक सेवन करें । इससे नेत्रज्योति खूब बढ़ती है एवं शरीर में स्फूर्ति आती है।
🌟रसायन-प्रयोग: आयुर्वेद के आचार्यों ने पुनर्नवा को रसायन (tonic) कहा है । इसके सेवन से दीर्घायुष्य और आरोग्य की प्राप्ति होती है । इससे जठराग्नि की वृद्धि होती है और शरीर का पोषण होता है । यह बल व शक्ति प्रदान करनेवाला है।
Read Also:सबसे बड़ा युद्ध, सबसे बड़ा सवाल…कौन जीतेगा वर्ल्ड कप Final?
🌟(१) पुनर्नवा के ताजे पत्तों के ५-१० मि.ली. रस में एक चुटकी काली मिर्च व थोड़ा-सा शहद मिलाकर लें।
🌟(२) २-२ ग्राम पुनर्नवा चूर्ण या २-२ पुनर्नवा मूल (टेबलेट) सुबह-शाम दूध के साथ एक वर्ष तक लेने से शरीर में नयी कोशिकाओं का निर्माण होता है।
-ऋषि प्रसाद नवम्बर 2023
👉ज्योतिषीय परामर्श के लिए पूनम गौड को 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।