
सितंबर में वसुंधरा राजे रहेंगी दो संभागों की यात्रा पर
दिवंगत भाजपा नेताओं के घर जाकर करेंगी शोक प्रकट
अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, बांसवाड़ा, उदयपुर जिलों के दौरे पर रहेंगी राजे
जयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे दो सम्भागों में दौरे पर जाएंगी। राजे का सितम्बर में उदयपुर और अजमेर संभाग के दौरे का कार्यक्रम बन रहा है।
पूर्व सीएम राजे का यह राजनीतिक दौरा नहीं है बल्कि वे उन सभी भाजपा नेताओं के घर जाएंगी, जिनका पिछले कुछ समय में निधन हुआ है या फिर उनके परिवार में कोई निधन हुआ है। राजे अपनी यात्रा के दौरान अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, बांसवाड़ा, उदयपुर जिलों में जाएंगी।
पूर्व सीएम राजे विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले जयपुर आ सकती हैं। उनका 8 सितम्बर को जयपुर आने का कार्यक्रम बन रहा है। बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र के बाद ही उनका उदयपुर और अजमेर संभाग में जाने का कार्यक्रम बनेगा।
पूर्व सीएम राजे का यह दौरा दो से तीन दिन का हो सकता है। इस दौरान वे त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन के लिए भी जा सकती हैं। उदयपुर में भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकती हैं। दौरे को अंतिम रूप सितंबर माह में दिया जाएगा।
राजे अपनी इस यात्रा के दौरान किरण माहेश्वरी, विधायक गौतम मीना, पूर्व सांसद स्वर्गीय रासा सिंह रावत, पूर्व विधायक स्वर्गीय चुन्नी लाला धाकड़, शिवजीराम मीना, पूर्व सांसद स्वर्गीय हेमेन्द्र सिंह बनेड़ा, पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीतमल खांट, भाजपा विधायक धर्मनारायण जोशी, पूर्व मंत्री भवानी जोशी के घर जाकर संवेदना व्यक्त करेंगी। धर्मनारायण जोशी, भवानी जोशी के परिवार में रिश्तेदारों का निधन हुआ था।