
अल कायदा आतंकी चीफ अल जवाहिरी को अमेरिका ने किया ढेर
ओसामा बिन लादेन के बाद अल कायदा चीफ जवाहिरी हुआ ढेर, चार महीने की ट्रैकिंग के बाद ड्रोन से जवाहिरी मिला खाक में, सीआईए के गुप्त मिशन के तहत अल जवाहिरी का खात्मा
दिल्ली। अल कायदा चीफ के ड्रोन हमले में मार गिराए जाने की खबर है। अमेरिका ने एक गुप्त मिशन के तहत अल कायदा चीफ अल जवाहिरी को ड्रोन से हमला कर निंजा मिसाइल से ढेर कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जवाहिरी के मारे जाने की खबर की पुष्टि की है।
आपको बता दें कि लादेन के बाद अल कायदा आतंकी संगठन को अल जवाहिरी ही चला रहा था। अल जवाहिरी काबुल के एक घर में छिपकर अपने संगठन की गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। जवाहिरी की मौत की खबर की पुष्टि करते हुए राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि जवाहिरी 9/11 के हमले की साजिश में भी शामिल था। जवाहिरी पर 25मिलियन डॉलर यानि करीब 1.97 अरब रुपए का इनाम था।
अमेरिका सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों की मानें तो तालिबान सरकार को अल जवाहिरी के घर में मौजूद होने की जानकारी थी, साथ ही जिस घर में जवाहिरी छिपा था वो तालिबानी सरकार के एक मंत्री के करीबी का घर है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी दूतावास और सैनिक अड्डे जो अमेरिका ने पिछले खाली कर दिए थे उसके काफी करीब में ही जवाहिरी ने अपना ठिकाना रखा था।