
बाड़मेर में एयरफोर्स का मिग 21 क्रेश, पायलट सुरक्षित
बाड़मेर। मातासर भूरटिया गांव में बुधवार को वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया। विमान मातासर गांव में एक ढाणी में जाकर घुस गया, जिससे ढाणी में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक बुधवार को करीब 5:30 बजे ग्राम पंचायत भूरटिया के मातासर गांव में भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। पायलट ने क्रैश होने से पहले सुरक्षित इजेक्ट कर लिया। वायु सेना ने हादसे की जांच के लिए टीम बना दी है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। मिग क्रैश होने के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। विमान क्रैश होने की जगह से क़रीब एक किलोमीटर दूर नवजी का पाना में पायलट सुरक्षित मिला है। ग्रामीणों ने पायलट को संभाला और उसको पानी पिलाया।
इससे पहले 17 मार्च को भी एक हादसे में फाइटर विमान एमआईजी-21 बाइसन उड़ान के दौरान क्रैश हुआ था। इस हादसे में एयरफोर्स के कैप्टन की जान चली गई थी। जनवरी में राजस्थान के सूरतगढ़ में भी मिग-21 बाइसन क्रैश हुआ था। उस वक्त उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी।
किसी जमाने में मिग-21 को इंडियन एयरफोर्स का बैकबोन कहा जाता था, लेकिन अब ये विमान पुराने हो चुके हैं। अपग्रेड के बावजूद ये न तो वॉर के लिए फिट हैं और न ही उड़ान के लिए। बीते 5 साल में 483 से ज्यादा मिग-21 विमान हादसे के शिकार हो चुके हैं। इन हादसों में 170 से ज्यादा पायलटों की जान जा चुकी है।