
अनावश्यक अवाप्त हुई भूमि अब मिलेगी वापस
मुख्यमंत्री ने इसके निस्तारण के लिए गठित की समिति
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल बने समिति के संयोजक
जयपुर। प्रदेश में अनावश्यक भूमि अवाप्ति से मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया है। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को समिति का संयोजक बनाया गया है वहीं राजस्व मंत्री रामलाल जाट, उद्योग मंत्री शकुंतला राव और भूमि अवाप्ति प्रकरण के संबंधित विभाग के में मंत्री समिति में सदस्य बनाए गए हैं।
नगरीय विकास एवं आवासन विभाग को समिति का प्रशासनिक विभाग और नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव को समिति का सचिव का पद दिया गया है।