1जून से प्रदेश में अनलॉक!

1जून से प्रदेश में अनलॉक!

1जून से प्रदेश में अनलॉक!

30 जून तक बढ़ सकता लॉकडाउन

विजय श्रीवास्तव

जयपुर।
राजस्थान के हालात अब सुधरने लगे हैं, परिस्थितियां इसी ओर इशारा कर रही हैं कि प्रदेश में अब फिर से कुछ अच्छा होने वाला है और हो भी क्यूं न आखिर पिछले एक महीने से प्रदेश के लोगों ने जो खुद पर सख्ती दिखाई है उसका अच्छा परिणाम तो आना ही था। इसी परिणाम के चलते राजस्थान में 1जून से अनलॉक की तैयारी है। राजस्थान में लॉकडाउन में कुछ और छूट प्रदेशवासियों को मिल सकती है हालांकि केंद्र सरकार से जारी हुई सलाह के अनुसार अभी भी राज्यों को सावधानी बरतने की जरूरत है शायद यही कारण है कि 8जून तक राजस्थान में लगाए गए लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने की संभावनाएं नजर आने लगी हैं।


पिछले कुछ दिनों में राजस्थान की स्थिति कोरोना को लेकर काफी बेहतर नजर आने लगी है। नए संक्रमितों के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी काफी कम हो गया है। लॉकडाउन की शुरुआत में जो रोज नए संक्रमितों का आंकड़ा 15हजार प्रतिदिन था वो अब घट कर 2500 के आसपास आ गया है। लास्ट दो दिनों में भी यह आंकड़ा गुरुवार को 3464, शुक्रवार को 2648 और शनिवार को प्रदेश में नए संक्रमित 2314 पर आ गए हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा आधे से भी कम हो गया है। यानि सरकार की सख्ती और जनता की थोड़ी कोरोना के समझदारी और डर का ही परिणाम है कि राजस्थान में भी अब दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। हालांकि तीसरी लहर कही जा रही इस वेव जिसने प्रदेश के हजारों बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया है जिसके चलते प्रदेश में एक बार फिर से बच्चों को लेकर प्रदेशवासियों में डर का माहौल है। कथित तीसरी लहर में अब तक प्रदेश में 11 वर्ष से 20 वर्ष तक के 10000 से अधिक बच्चे और किशोर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस कारण प्रदेश में लॉकडाउन को कुछ छूट के साथ 30 जून तक बढ़ाया जा सकता है।
1 जून से प्रदेश में मिल सकती ये छूट :-
– एक शहर से दूसरे शहर में वाहनों की आवाजाही हो सकेगी शुरू।
– राज्य की सीमाओं को जरूरी सेवाओं के लिए ही खोला जा सकेगा।
– 50प्रतिशत कर्मियों के साथ सरकारी और प्राइवेट संस्थान खुल सकेंगे।
– इमरजेंसी सेवाओं के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानें, पंखा,एसी,कूलर,जनरल स्टोर, कपड़े की दुकानें और व्हीकल रिपेयरिंग वर्कशॉप और दुकानें खुल सकेंगी।
– किराना और खाने-पीने के सामान की दुकानों, खाद-बीज, एग्रीकल्चर मशीनरी से जुड़ी दुकानें और वर्कशॉप का समय शाम पांच बजे तक हो सकता है।
– रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी के लिए मंजूरी जारी रहेगी। वहीं मंडियां भी आमजन के लिए खुल सकेंगी।
स्कूल-कॉलेज, लाइब्रेरी, कोचिंग, इंस्टीट्यूट, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग मॉल्स, जिम, स्विमिंग पूल, स्टेडियम और पब्लिक पार्क पर पूर्ववत की तरह बंद की पाबंदी रहेगी। होटलों और शादी समारोहों पर भी रोक यथावत रहेगी तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी नए आदेशों तक बंद ही रहेंगे।

किस राज्य में क्या रहेगी लॉकडाउन की स्थिति:-
दिल्ली में 7 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, लेकिन 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू होगी। यहां 31 मई से दो तरह की छूट मिलेगी। पहली इंडस्ट्रीयल एरिया में चार दीवारी या कैम्पस में उत्पादन यूनिट चलाने और दूसरी वर्क साइट्स के भीतर कंस्ट्रक्शन कार्य की छूट मिलेगी।
मध्यप्रदेश में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी, हिमाचल प्रदेश में कल सुबह 9 बजे से शाम 5 तक सभी दुकानें खोलने की इजाजत रहेगी। लेकिन वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा, उत्तरप्रदेश में कल से वीकेंड लॉकडाउन के साथ 5दिन दुकानें खुल सकेंगी। लेकिन लखनऊ,मेरठ, मुरादाबाद सहित 20शहरों में कोई छूट नहीं होगी, महाराष्ट्र में लॉकडाउन 15 दिन के लिए बढ़ाया, झारखंड में 3 जून तक लॉकडाउन रहेगा, पश्चिम बंगाल में अब 15 जून तक लॉकडाउन रहेगा, तमिलनाडु में अब 7 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। केरल में 9 जून तक, कर्नाटक में 7 जून तक, गोवा में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन, अरुणाचल के 7 जिलों ईटानगर, तवांग, लोवर सुबनसिरी, नामसाई, अपर सुबनसिरी, लोहित और अंजाव में 7 जून तो वहीं मणिपुर के 7 जिलों इम्फाल वेस्ट, इम्फाल ईस्ट, बिशनुपुर, उखरुल, थौबाल, काकचिंग और चूराचंदपुर में भी 11 जून तक वहीं नागालैंड में भी 11 जून तक रहेगा लॉकडाउन।

बहरहाल अभी तीसरी लहर से निपटने के लिए कुछ दिन और हमें सावधानी और कुछ बंदिशों की जरूरत है, नहीं तो कहीं ऐसा नहीं हो कि हम कोरोना के निपटने की खुशी मनाएं और कोरोना हमको ही निपटा जाए। इसलिए कुछ दिन और घर पर रहिए सुरक्षित रहिए।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com