
NEET परीक्षा में छात्राओं से उतरवाए आंतरिक वस्त्र
कपड़ों में मेटल हुक से परेशानी, केरल के कोल्लम में पुलिस ने दर्ज किया मामला
प्रकरण के तूल पकड़ता देख @NTA बनाई फैक्ट फाइंडिंग टीम
केरल। 17जुलाई को देशभर में आयोजित #NEET परीक्षा के समय केरल के कोल्लम शहर के एक कॉलेज में छात्राओं और उनके परिजनों ने हंगामा मचा दिया जब परीक्षा देने सेंटर पर पहुंची छात्राओं से कॉलेज प्रशासन में ड्यूटी में तैनात पर्यवेक्षकों ने आंतरिक वस्त्र तक उतरवा लिए। इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि लोगों ने इसके विरोध में हिंसक प्रदर्शन तक कर दिया।
यह भी पढ़ें: प्रदेश के इन IAS, IFS और RAS सेलिब्रिटी का जन्मदिन आज
आपको बता दें कि केरल में मेडिकल प्रवेश परीक्षा के दौरान छात्राओं के आंतरिक वस्त्र उतरवाने के प्रकरण राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। केरल में परीक्षा सेंटर बनाए गए कॉलेज में लोगों ने तोड़फोड़ तक कर डाली। मामले को बढ़ता देख केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को घटना को लेकर बयान तक जारी करना पड़ा।
यह भी पढ़ें:“हर घर तिरंगा” थीम पर स्कूली बच्चों ने बांधा समां
जानकार सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के अनुसार कथित तौर पर छात्राओं से परीक्षा के दौरान आंतरिक वस्त्र (#undergarments) में लगे मेटल के हुक के कारण महिला पर्यवेक्षकों ने आपत्ति जताई जिसके चलते छात्राओं से अंडरगारमेंट्स उतरवाए गए। मामले पर तूल बढ़ता देख नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (@NTA) ने फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन कर दिया है।
यह भी पढ़ें:महाराणा प्रताप पुरस्कार एवं गुरु वशिष्ठ पुरस्कार की राशि पांच गुना बढ़ाई
पुलिस के अनुसार अंडरगारमेंट्स उतरवाए जाने के मामले में लोगों ने FIR दर्ज करवाई है जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस प्रशासन ने पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि मामले की शुरू 17वर्षीय एक छात्रा द्वारा FIR दर्ज करवाने से मामले की शुरुआत हुई।
हालांकि सेंटर पर अंडरगारमेंट्स उतरवाने की किसी भी घटना से NTA ने इनकार किया है। एनटीए ने कहा है कि इस तरह कोई शिकायत हमें प्राप्त नहीं हुई है।