
पर्यटन के लिए दो महत्वपूर्ण खबरें, एक सुखद, एक दुखद…!
नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर (Biological Park)और हाथीगांव से बड़ी खबर…!
जयपुर। (Biological Park) नाहरगढ़ बायोलॉजिक पार्क स्थित रेस्क्यू सेंटर में बाघ का शावक पूरी तरह से स्वस्थ है। आपको बता दें इस बाघ के शावक को रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व से जयपुर स्थित रेस्क्यू सेंटर की नियोनेटल केयर यूनिट में लाया गया था। विशेषज्ञों के अनुसार बाघिन टी-79 का यह शावक अब यहां के माहौल में पूरी तरह से रम गया है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वो खाने की अपनी डाइट पूरी ले रहा है और फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ है। (Biological Park) चिकित्सकों और केयर टेकर की मानें तो यह शावक पूरी तरह से यहां के माहौल में सेट हो गया है।
Read also:अब 12 महीने राजस्थान पावणों से गुलजार…!
पहले की अपेक्षा बढ़ा शावक का वजन (Biological Park)
(Biological Park) केयर टेकर के अनुसार बाघिन टी-79 के इस शावक का वजन भी पहले से बढ़ गया है। यहां का वातावरण अब इसे भाने लगा है। जब इस शावक को यहां लाया गया था तब इसका वजन काफी कम था। जो अब एकदम ठीक है। वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर और केयर टेकर शावक पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। डीसीएफ संग्राम सिंह कटियार ने बताया कि 15 सितम्बर को रणथम्भौर से शावक को बेहतर इलाज के लिए जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित रेस्क्यू सेंटर लाया गया था।
Read also:राजस्थान के दो गांवों को मिले रजत-कांस्य पदक
हाथीगांव से दुखद खबर (Hathigaon)
(Hathigaon) दिल्ली रोड़ स्थित हाथीगाँव से गुरुवार को फिर एक दुखद खबर सामने आई। हाथीगांव में निवास कर रही एक और हथिनी की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार 63 नम्बर हथिनी की भी मौत मंगलवार को हो गई। गौरतलब है कि इससे पहले 57 नम्बर हथिनी की भी मंगलवार को मौत हो गई थी।
पिछले कई महीनों से हाथीगांव में पर्यटकों का आना जाना जारी है। (Hathigaonआमेर महल में ये हाथी ही सवारी करवाकर पर्यटकों को खुश कर देते हैं और कई बार पर्यटक हाथीगांव आकर इन हाथियों के रहने की स्टाइल देखकर खुश हो जाते हैं। ऐसे में हाथियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में विधायक रफीक खान भी Hathigaon का दौरा करके आए थे।