
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दो अलर्ट जारी
बैंक के करोड़ों ग्राहकों के खाते पर होगा असर
मुम्बई। यदि आप देश के सबसे बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उपभोक्ता हैं तो आपको आज ये दो जरूरी बातें जान लेनी चाहिए। हाल ही में बैंक की ओर से सोशल मीडिया पर अपने उपभोक्ताओं के लिए दो मैसेज द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।
पहले अलर्ट के अनुसार एसबीआई ने ग्राहकों को महीने के अंत तक अपने पैन नम्बर को अपने आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कहा है। बैंक के अनुसार अगर उपभोक्ता ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। एसबीआई के टृवीट के अनुसार हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें। एसबीआई के ट्वीट में आगे कहा गया है कि पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। यदि पैन और आधार लिंक नहीं हैं तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा।
दूसरा अलर्ट के अनुसार एसबीआई ने एक अन्य ट्वीट कर कहा है कि करीब 120 मिनट तक बैंक की ऑनलाइन सर्विसेज ठप रहेंगी। बैंक ने बताया कि 15 सितंबर को रात 1200 बजे से 0200 बजे के बीच करीब 120 मिनट तक मेंटेनेंस का काम होगा।