दीपावली पर यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम की विशेष तैयारियां, 9.33% अधिक बस संचालन…

दीपावली पर यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम की विशेष तैयारियां, 9.33% अधिक बस संचालन…

त्योहार पर 13.13 लाख किमी संचालन, पिछले साल से बड़ा इजाफा

यात्रियों को मिलेगी सस्ती, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सेवा

300 नई बसें बेड़े में शामिल, चेक-पोस्ट से होगी मॉनिटरिंग

 

जयपुर, dusrikhabar.com। दीपावली पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा और भीड़-भाड़ को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य परिवहन निगम (RSRTC) ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। निगम ने इस बार संचालन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी करते हुए 15 अक्टूबर 2025 को 13.13 लाख किलोमीटर का संचालन किया, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 9.33% अधिक है।

read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 17 अक्टूबर, शुक्रवार, 2025…

दीपावली त्यौहार के दौरान यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए परिवहन निगम ने बस परिचालन में अतिरिक्त फेरों और परिचक्रों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। निगम का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक यात्रियों को सस्ती, सुलभ और आरामदायक यात्रा सुविधा मिल सके।

read also:प्रेरक व्यक्तित्व को नेशनल रिकग्निशन, ‘फॉरएवर स्टार इंडिया’ ने सम्मान ने किया सम्मानित…

त्योहार के समय बढ़ती मांग को देखते हुए मुख्यालय और आगार कार्यालयों के चालक एवं परिचालकों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं कि वे मार्गों पर निरंतर ड्यूटी दें और बस सेवाओं में कोई व्यवधान न आए।

इस वर्ष निगम ने अपने बेड़े में 300 नई बसों का संचालन शुरू किया है। इससे दीपावली के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को संभालने में मदद मिलेगी और अतिरिक्त परिचालन क्षमता उपलब्ध हो सकेगी।

read also:प्रख्यात व्यंग्यकार और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. यश गोयल का निधन, साहित्य जगत में शोक की लहर…

इसके साथ ही निगम ने सभी केंद्रीय बस स्टैंडों और इकाइयों के मुख्य प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे यात्रीभार के अनुसार बस संचालन की निगरानी करें और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

यात्रा की गुणवत्ता और सुरक्षा पर ध्यान रखते हुए निगम ने विभिन्न मार्गों पर चेक-पोस्ट स्थापित करने के आदेश भी जारी किए हैं, जिससे वाहनों की निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग व्यवस्था मजबूत की जा सके।

read also:राजस्थान के सीकर में पारा 14 डिग्री से नीचे आया: उत्तरी हवा से रात में बढ़ी ठिठुरन, दिन में तेज धूप से हल्की गर्मी

———— 

Rajasthan Transport Corporation, Diwali Bus Operations, RSRTC, Jaipur Bus Service, Rajasthan Roadways, Diwali Travel Facility, Additional Buses, Passenger Safety, Government Transport, Diwali 2025, #RSRTC, #Diwali2025, #RajasthanNews, #JaipurTransport, #BusService,#GovernmentTransport, #TravelSafety, #FestivalTraffic, #RajasthanRoadways

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com