
धार्मिक यात्रा पर पर्यटन अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़…
भवाल माता, कुलदेवी और चारभुजा सहित कई स्थानों पर जाएंगे राठौड़
परिवार के साथ कई धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना करेंगे धर्मेंद्र राठौड़(Dharmendra Rathod)
जयपुर। Dharmendra Rathod: पर्यटन निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का आज धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम है। पूरे परिवार के साथ कई मंदिरों में दर्शन और पूजा अर्चना कर प्रदेश में अमन-चेन की दुआ मांगेंगे। सूत्रों के अनुसार आज दिनभर धार्मिक स्थलों पर माथा टेकेंगे धर्मेंद्र राठौड़।
Read Also: संग्रहालय-स्मारकों में प्रवेश निशुल्क…!
परिवार सहित भवाल माता और चारभुजानाथ में करेंगे पूजा
Dharmendra Rathod: राठौड़ के पहले तय कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले सुबह 11 बजे परिवार सहित नागौर स्थित भवाल माता के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। यहां से राठौड़ का मेड़ता के चारभुजा नाथ और मीराबाई मंदिर में दर्शनों का कार्यक्रम है। दोपहर करीब 1 बजे धर्मेंद्र राठौड़ रेण स्थित राम स्नेही संप्रदाय प्रधान पीठ दरियाव धाम में दर्शन कर दोपहर 2 बजे बुटाटी धाम में चतुरदासजी महाराज के दर्शन करेंगे।
Read Also: रामदेव जयंती, तेजा दशमी पर सीएम की सौगात…!
आज ही राठौड़ का जयपुर लौटने का है कार्यक्रम
Dharmendra Rathod: इसके बाद राठौड़ दोपहर 3 बजे दादू द्वारा पौ धाम आकेली में करेंगे आराधना। शाम 4 बजे यहां से जालसू कला में अपनी कुलदेवी नागणेचा माता के करेंगे दर्शन। इसके बाद धर्मेंद्र राठौड़ रात 8 बजे तक जयपुर लौटेंगे।