
केंद्र ने की टमाटर से यारी 70 रूपये किलो की बारी
केंद्र ने की टमाटर की कीमतों में कमी
आज से एनसीसीएफ और नेफेड द्वारा 70 रूपये किलो बेचा जाएगा
जयपुर। टमाटर के भारी उत्पात और कीमतों में इजाफे के मद्देनजर केंद्र ने टमाटर की कीमतों पर काबू पाने के लिए एनसीसीएफ और नेफेड द्वारा खरीदे गए टमाटरों की खुदरा बिक्री शुरू में 90/- रुपये प्रति किलोग्राम, और फिर 16 जुलाई, 2023 से इसे घटाकर 80/- रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया। अब आज से उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए टमाटर की कीमत 70/- रुपये प्रति किलोग्राम कर 20 जुलाई, 2023 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम की खुदरा कीमत पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है।
एक सरकारी बयान के अनुसार उपभोक्ता मामलों के विभाग के निर्देश पर, एनसीसीएफ और एनएएफईडी ने प्रमुख उपभोग केंद्रों में एक साथ निपटान के लिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर की खरीद शुरू की थी, जहां खुदरा कीमतों में पिछले एक महीने में अधिकतम वृद्धि दर्ज की गई है। . दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई, 2023 से शुरू हुई थी। 18 जुलाई, 2023 तक दोनों एजेंसियों द्वारा कुल 391 मीट्रिक टन टमाटर की खरीद की गई, जिसका दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, यूपी और बिहार के प्रमुख उपभोग केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं को लगातार निपटान किया जा रहा है।
उपभोक्ता मामले के विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 119.29 रू प्रति किलो रही। अधिकतम खुदरा मूल्य 245 रू प्रति किलोग्राम है जबकि न्यूनतम खुदरा मूल्य 40 रू प्रति किलोग्राम और मॉडल मूल्य 120 रू प्रति किलोग्राम है।
पुणे जिले के एक किसान ने इस साल 11 जून से 18 जुलाई के बीच अपनी टमाटर की उपज बेचकर 3 करोड़ रूपये की कमाई की है। उन्होंने गत दिवस 16,000 क्रेट बेच कर 1.5 करोड़ रूपये कमाए हैं।
