
हनुमानगढ़ में एसीबी की कार्रवाई, दो लाख रिश्वत के साथ कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार
कोरोना वॉरियर को सरकार से सहायता राशि दिलाने के एवज में मांगी थी रिश्वत
50लाख के क्लेम के बदले दो लाख रुपए में मामला हुआ तय
हनुमानगढ़। एसीबी @ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्ट्रेट में कनिष्ट सहायक सुभाष स्वामी और दलाल जगरूप सिंह को एसीबी ने 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने #कोरोना वॉरियर को राज्य सरकार से 50लाख की #सहायता राशि का क्लेम दिलाने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
यह भी पढ़ें:बंगाल के मंत्री पर ईडी की छापेमारी, 21करोड़ नकद मिले
एसीबी के एएसपी तेजपाल सिंह के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई की गई। आरोप है कि आरापियों ने सहायता राशि की पांच प्रतिशत राशि रिश्वत में मांगी थी। बाद में फिर दो लाख रुपए में मामला तय हुआ था।
इधर अलवर के तिजारा में एक पटवारी को एसीबी की टीम ने 5000 रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा। मंगलवार को ही टपूकड़ा अलवर के तिजारा में जमीन के दाखिले की एवज में खिदरपुर ग्राम पंचायत के पटवारी ने परिवादी से रिश्वत मांगी थी। सूचना पर एसीबी एएसपी विजय सिंह मीणा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।