पुरुषोत्तम शर्मा, निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान
सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक, पुरुषोत्तम शर्मा का जन्मदिन आज
सवाईमाधोपुर मूल के पुरुषोत्तम शर्मा हैं 1997 बैच के आरएएस अफसर

पुरुषोत्तम शर्मा, निदेशक और पदेन संयुक्त सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान
निदेशक और पदेन संयुक्त सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान के पद पर हैं शर्मा
शांत स्वभाव, मिलनसार और कुशल नेतृत्व क्षमता के धनी हैं पुरुषोत्तम शर्मा
मित्र और शुभचिंतक दे रहे शर्मा को फोन पर बधाइयां
विभागीय अफसरों और बैचमेट्स से भी मिल रही बधाइयां
24अप्रेल 2021 में पुरुषोत्तम शर्मा को लगाया गया था निदेशक, डीआईपीआर विभाग
पिछले एक वर्ष में पत्रकारों-सरकार और जनता के बीच समन्वय सेतु का काम किया है शर्मा
DIPR से पहले संयुक्त सचिव UDH और ADMजयपुर जैसे कई महत्वपूर्ण पदों दे चुके सेवाएं
दूसरी खबर न्यूज की ओर से भी पुरुषोत्तम शर्मा को जन्मदिन पर शुभकामनाएं