
आज फिर देशभर में हो-हल्ला !
आज फिर देशभर में हो-हल्ला !
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस आज उतरेगी सड़कों पर

फाइल फोटो साभार सोशल मीडिया
राहुल और प्रियंका गांधी भी महंगाई को लेकर केंद्र के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन
आज दिल्ली के विजय चौक पर राहुल करेंगे केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन
हालांकि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रदर्शन में शामिल होने पर है संशय
लेकिन कांग्रेस के सभी सांसद देशभर में करेंगे महंगाई पर विरोध प्रदर्शन
पिछले नौ दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम
पेट्रोल डीजल चूंकि आम आदमी को हर तरह से करता है प्रभावित
इसके दाम बढ़ते ही महंगाई का कांटा अपने आप हो जाता है ऊपर
ऐसे में अब केंद्र के खिलाफ महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस है मैदान में
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
ट्वीटर पर राहुल ने लिखा कि पीएम की रोज के कामों की सूची में क्या होता है
प्रधानमंत्री की Daily To-Do List
1. पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊँ
2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊँ
3. युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं
4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूँ
5. किसानों को और लाचार कैसे करूँ#RozSubahKiBaat— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 30, 2022