
आज फिर से घरेलु सिलेंडर हुआ 25रुपए महंगा
पिछले पंद्रह महीनों में 306 रुपए बढ़े सिलेंडरों के दाम
जयपुर में रसोई गैस सिलेंडर अब 863.50 रुपए का मिलेगा
दिल्ली। देश में महंगाई का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। पहले पेट्रोल डीजल और आज फिर से घरेलु एलपीजी के दाम में भी 25 रुपए की बढ़ोतरी सरकार द्वारा की गई है। अब तक जयपुर में 838.50 रुपए में मिलने वाला घरेलु एलपीजी सिलेंडर अब 863.50 रुपए का मिलेगा। यानि अब आम आदमी की रसोई गैस का खर्चा 25 रुपए प्रति सिलेंडर और बढ़ जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले 15महीनों में घरेलु सिलेंडर के दामों में करीब 306 का इजाफा हो चुका है। साथ ही सरकार द्वारा घरेलु गैस सिलेंडरों पर मिल रही सब्सिडी भी अब सरकार ने बंद कर दी है। ऐसे में महंगाई से त्रस्त जनता को पेड़ों की लकड़ी की जगह एलपीजी सिलेंडरों से घुटन होने लगी है। एलपीजी के बढ़े हुए रेट्स को आज से ही प्रभावी कर दिया गया है। नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु सब जगह यह बढ़े हुए दाम आज से ही प्रभावी हो गए हैं।