
PHED ठेकेदार यूनियन नेता की अंधेरगर्दी!
PHED ठेकेदार यूनियन नेता की अंधेरगर्दी!
जलदाय मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में यूनियन नेता की अंधेरगर्दी
करीब 3 करोड का टेंडर छुड़ाया ठेकेदार के यूनियन नेता ने
टेंडर के मुताबिक बिचनी थी 12 किलोमीटर से भी अधिक पाइप लाइन
समय सीमा समाप्ति के करीब लेकिन अभी तक नहीं हुआ 20 प्रतिशत भी काम
इधर यूनियन नेता की फर्म ब्लैक लिस्ट करने के 3 नोटिस भी हो चुके जारी
ऐसे में आखिर कौन बचा रहा यूनियन नेता को ?
क्या किसी पीएचईडी अधिकारी ने धूल झोंक रखी पीएचईडी मंत्री की आंखों में ?
क्या अब पी एच ई डी मंत्री खुद लेंगे इस पर संज्ञान ?
…..क्योंकि ये मामला है खुद PHED मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का
TAGS #पीएचईडी विभाग