
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे सोनिया गांधी और विपक्षी नेता
समय बड़ा बलवान है, लोकतंत्र में आ रहा बदलाव
समय बड़ा बलवान है, लोकतंत्र में आ रहा बदलाव
ये न सिर्फ परिवर्तन है बल्कि आने वाले कल की एक साफ-सुथरी और उज्जवल तस्वीर है जो बयां करती है कि शिष्टाचार यही होता है आज से पहले भारतीय लोकतंत्र में यह शिष्टाचार नदारद सा था। आज मौका था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोनिया गांधी सहित विपक्ष के कई नेताओं ने जाकर मुलाकात की।
https://twitter.com/VijaySri_2012/status/1512131422198255634?t=lMpmqWRYG4BOh5DMZoul6Q&s=08