
“टीके” की जगह “टिफिन” होगा युवाओं के हाथों में, पंजाब के लिए आप पार्टी का रोडमैप
“टीके” की जगह “टिफिन” होगा युवाओं के हाथों में
पंजाब के लिए आप पार्टी का रोडमैप
केजरीवाल और भगवंत मान ने पंजाब को लेकर बताया अपना रोड मैप
आजतक न्यूज चैनल पर मंगलावार को चर्चा में बताई पंजाब को लेकर पार्टी की वरीयता
पंजाब में आप पार्टी की सरकार बनते ही करेंगे तीन बड़े काम
आप पार्टी के पंजाब के मुख्यमंत्री पद का चेहरा भगवंत मान का बयान
कहा- “बेरोजगारी हटाने के लिए इंडस्ट्री-व्यापारियों को मौका और सुविधाएं देंगे”
“पंजाब से बाहर गए व्यापारियों और लोगों को वापस लाएंगे”
“जो लोग बाहर जा रहे हैं उन युवाओं-उद्योगपतियों को रोकेंगे”
“व्यापारियों से उद्योगों के लिए पैसे मांगे जाते थे, इसकी जगह उन्हें सुविधाएं देंगे”
“पढ़े लिखे लोगों के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेंगे”
“कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया गए हमारे नौजवानों फिर पंजाब लाएंगे”

“पंजाब के लिए ड्रग्स बहुत बड़ी समस्या है, उसके लिए भी रोड मैप है”
“सबसे पहले पंजाब में रिहेब सेंटर्स खोले जाएंगे, फिर नशे सप्लाई तोड़ेंगे”
“जैसे ही सप्लाई चैन टूटेगी, नशे के आदी लोग परेशान होगे”
“हम रिहेब सेंटर्स में उनका अच्छे से अच्छा इलाज करवाएंगे”
“फिर उनकी काउंसलिंग कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में वापस लाएंगे”
“ताकि फिर से वो उस नशे की दिशा में नहीं मुड़ सकें”
“फिर उन युवाओं के लिए इंडस्ट्रीज लाकर रोजगार उन्हें दिलवाएंगे”
“हम चाहते हैं युवाओं से नशे के टीके छीनकर उनके हाथ में टिफिन थमा सकें”
“तीसरा बड़ा काम होगा खेती को बढ़ावा देने का”
“पंजाब की धरती काफी उपजाऊ है क्यों यहां के लोग नौकरी करें”
“यहां के लोग क्यों बाहर जा रहे उन्हें रोकेंगे और पंजाब को फिर से खुशहाल बनाएंगे”
“पंजाब के लिए हमारी सरकार एग्रीकल्चर पॉलिसी बनाएगी”
“किसानों को मंडीकरण की सुविधा हमारी सरकार देगी इस पर काम करेंगे”
“गुरुनानक देवजी के हवा,पानी और धरती को दर्जे दिए हुए हैं उन्हें कायम रखेंगे”
फोटो साभार आजतक

