पंजाब में टीके की जगह टिफिन…!
पंजाब सीएम भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, फोटो साभार एबीपी लाइव

पंजाब में टीके की जगह टिफिन…!

पंजाब में टीके की जगह टिफिन…!

 

विजय श्रीवास्तव, दूसरी खबर की खास रिपोर्ट

“मान” का पंजाब ने किया “सम्मान”

अब भगवंत मान दिलाएंगे युवाओं को सम्मान, उनमें भरेंगे स्वाभिमान

16मार्च को शपथ में केजरीवाल सहित कई विशेष अतिथितियों को न्यौता

शहीदे आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में भगवंत लेंगे शपथ

भगवंत के साथ 16 अन्य विधायक भी लेंगे मंत्री पद की शपथ

पंजाब के विकास को लेकर रोड मैप को धरातल पर लाने की तैयारी

शपथ के बाद ग्रास रूट पर उतरेंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान

भगवंत मान के 8साल के संसदीय कार्यकाल का चुनावों पर दिखा असर

मान की सारी कमियां पंजाब के लोगों ने की नजरअंदाज

बहुमत से कहीं ज्यादा 92 सीटों पर आप को जिता भंगवत को बनाया मुखिया

अब भगवंत मान भी अपने सम्मान की रखेंगे लाज

चुनाव से पहले पंजाब के विकास का केजरीवाल और मान बनाया था रोड मैप

अब उन्हीं को जल्द से जल्द धरातल पर लाएंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान

विकास के एजेंडे में ये मुख्य बातें थी शामिल, जिनसे होगा पंजाब का विकास

“बेरोजगारी हटाने के लिए इंडस्ट्री-व्यापारियों को मौका और सुविधाएं”

“पंजाब से बाहर गए व्यापारियों और लोगों को वापस लाना”

“जो लोग बाहर जा रहे हैं उन युवाओं-उद्योगपतियों को रोकना”

“व्यापारियों से उद्योगों के लिए पैसे मांगे जाते थे, इसकी जगह उन्हें सुविधाएं देना”

“पढ़े लिखे लोगों के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करना”

“कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया गए हमारे नौजवानों को फिर पंजाब लाना”

“पंजाब के लिए ड्रग्स बहुत बड़ी समस्या है, उसके लिए भी है रोड मैप”

“सबसे पहले पंजाब में रिहेब सेंटर्स खोलना, फिर नशे सप्लाई तोड़ना”

 “रिहेब सेंटर्स में नशे के आदी लोगों का अच्छे से अच्छा इलाज करवाना”

“फिर उनकी काउंसलिंग कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में वापस लाना”

“ताकि फिर से वो उस नशे की दिशा में नहीं मुड़ सकें”

“फिर उन युवाओं के लिए इंडस्ट्रीज लाकर रोजगार दिलवाना”

“युवाओं से नशे के टीके छीनकर उनके हाथ में टिफिन थमामा”

“तीसरा बड़ा काम होगा खेती को बढ़ावा देने का”

“पंजाब की धरती काफी उपजाऊ है क्यों यहां के लोग नौकरी करें”

“यहां के लोग क्यों बाहर जा रहे उन्हें रोकना और पंजाब को फिर से खुशहाल बनाने का काम”

“पंजाब के लिए एग्रीकल्चर पॉलिसी की तैयारी”

“किसानों को मंडीकरण की सुविधा पर काम करना”

ये होगा मान की सरकार के एजेंडे का रोड मैप

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com