
खाचरियावास के जन्मदिन पर उमड़ी हजारों की भीड़
गदा और त्रिशुल भेंट कर लोगों ने किया मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का सम्मान
बैकुंठनाथ जी के दर्शन से मंत्री खाचरियावास ने की दिन की शुरुआत
जयपुर। प्रदेश सरकार में युवा मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का मंगलवार को जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सैंकड़ों लोग सुबह ढोल-नंगाड़ों के साथ मंत्री के आवास पर पहुंचे जहां प्रतापसिंह खाचरियावास का माला, साफा और शॉल ओढ़ाकर कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने स्वागत सत्कार किया। इस अवसर उनके आवास पर केक कटिंग सैरेमनी का भी आयोजन किया गया।
खाचरियावास के जन्मदिन को कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया साथ ही गौ सेवा, पक्षियों के परिंडा बांधना जैसे सेवा कार्य किए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के जन्मदिन पर हजारों लोग उनके सरकारी आवास 48 नंबर पर पहुंचे, लोगों ने प्रताप सिंह खाचरियावास जिंदाबाद के नारे लगाए। सुबह से ही खाचरियावास के सरकारी आवास पर हजारों लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। जुलूस के रूप में आए लोगों ने खाचरियावास का साफा, माला, तलवार, गदा और त्रिशूल भेंट करके स्गत किया।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता मनोज मुदगल ने बताया कि 15 मई से प्रताप सिंह खाचरियावास के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह शुरू किया गया है, इसी के तहत सभी वार्डों में शरबत पिलाना, परिंडे बांधना, गायों को चारा खिलाना, गरीब बस्तियों में सेवा करना और रक्तदान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूरे सप्ताह भर तक सभी वार्डों में सेवा कार्य लगातार जारी रहेगा।
इससे पहले मंत्री खाचरियावास के दिन की शुरूआत बैकुंठनाथ जी के दर्शनों से हुई, जहां खाचरियावास ने पूजा-अर्चना कर ठाकुरजी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर खाचरियावास ने कहा कि गौ माता की सेवा करना जरूरतमंद की मदद करना और 24 घंटे अपने दरवाजे और फोन को खुला रखना हर नेता की जिम्मेदारी है। राजनीति में संकल्प के साथ हर व्यक्ति को साथ में लेकर उसका सम्मान करना उसकी समस्या का समाधान करना हर राजनेता की जिम्मेदारी है।