
जो राम के नहीं वो किसी के नहीं : खाचरियावास
भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया पर प्रतापसिंह ने साधा निशाना
कटारिया का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है: खाचरियावास
कटारिया के भगवान राम पर दिए बयान को लेकर खाचरियावास ने सुनाई खरी खोटी
जयपुर।
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के भगवान राम पर दिए बयान को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है। खाचरियावास ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि ‘जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही,गुलाबचंद कटारिया का मानसिक संतुलन पूरी तरह से बिगड़ चुका.. भाजपा का असली चरित्र सामने आ गया जो राम के नहीं हो सकते वो किसी के नहीं हो सकते।

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
खाचरियावास बोले भाजपा पहले भी भगवान राम के नाम पर वोट की राजनीति करती आई है। वे लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करते हैं, कटारिया हमेशा कोई ना कोई विवाद खड़ा कर देते हैं। गौरतलब है कि कटारिया ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि अगर भाजपा नहीं होती तो भगवान राम आज समुद्र में होते। उन्होंने कहा कि सड़क नालियां तो और भी बन जाएगी। देश नहीं बचा तो भगवान आपको कोसेंगे।