ऐसा पहले कभी नहीं हुआ शिक्षक भर्ती परीक्षा में !

ऐसा पहले कभी नहीं हुआ शिक्षक भर्ती परीक्षा में !

राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार

किसी भी राज्य ने नहीं दी परीक्षार्थी को इतनी सुविधाएं

शायद राजस्थान में हो रहा ऐसा प्रयोग पहली बार

परीक्षार्थी का आना फ्री जाना फ्री, सेंटर पर पहुंच कर रहना और खाना फ्री

करीब 26 लाख अभ्यर्थियों के लिए लगा दी पूरी सरकारी मशीनरी

दो दिन तक सामान्य नहीं हो पाएंगे प्रदेश के हालत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए दी शुभकामनाएं

 

विजय श्रीवास्तव

जयपुर। राजस्थान में रविवार 26 सितंबर को रीट की परीक्षा होनी है। परीक्षा के लिए छात्रों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  ट्वीट कर का हार्दिक बधाई दी है। साथ ही उन्होंने अभ्यार्थियों से अपील की है कि वे अफवाहों की तरफ ध्यान नहीं दें और अपनी परीक्षा सही ढंग से दें। किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो निश्चित तौर पर प्रशासन को सूचित करें। इस परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।


शिक्षकों के 31 हजार पदों के लिए रीट में प्रदेशभर में दो पारियों में करीब 26 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसमें प्रथम स्तर की परीक्षा में 12 लाख 67 हजार 983 परीक्षार्थी जबकि द्वितीय स्तर की परीक्षा में 12 लाख 67 हजार 539 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की संभावना है। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3 हजार 993 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान छात्रों के खाने से लेकर आने-जाने तक की फ्री व्यवस्था की गई है।


राजधानी में रीट शुरू होने के एक दिन पहले से ही अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगने लगा है। शहर के दुर्गापुरा और नारायण विहार चौराहे पर बनाए गए अस्थाई बस अड्डे पर बड़ी संख्या में दूसरे जिलों के अभ्यर्थी निशुल्क बसों में सफर कर जयपुर पहुंच रहे हैं। इस दौरान रोडवेज प्रशासन के साथ पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी चप्पे-चप्पे पर अभ्यर्थियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ताकि रीट की वजह से आम आदमी को परेशान ना होना पड़े।


वहीं रीट से पहले जयपुर के सिंधी कैंप बस अड्डे को अस्थाई तौर पर यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। फिलहाल सिंधी कैंप से सिर्फ वोल्वो बसों का संचालन किया जा रहा है। जिसके चलते चुनिंदा यात्री ही सिंधी कैंप पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा भी रीट अभ्यर्थियों के लिए विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही है। जिसके चलते फिलहाल रेलवे स्टेशन पर भी अभ्यर्थियों की भीड़ नजर नहीं आ रही है।


प्रदेश में 20 से 30 सितंबर तक रोडवेज द्वारा रीट अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त परिवहन की सुविधा शुरू की गई थी। जिसके तहत प्रदेश भर में 20 हजार से ज्यादा सरकारी और निजी बसों का संचालन किया जा रहा है। जिनमें अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र दिखाकर निशुल्क यात्रा कर सकते हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (1)
  • comment-avatar
    vijay 4 years

    शानदार खबर

  • Disqus (0 )

    अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

    खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com