
दो बर्तनों में तो आवाज होगी ही…!
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चार साल पूरे
आज सीएम आवास पर प्रेसवार्ता में गहलोत ने पायलट से बताया मोहब्बत का रिश्ता
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर। राजस्थान में गहलोत सरकार के चार साल पूरा होने के अवसर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए अपनी सरकार के सफलतम चार साल की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया। @ashokgehlot51 ने इस दौरान अपने निवास पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ अपने संबंधों को लेकर भी सवालों का जवाब दिया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि @SachinPilot के साथ उनके मधुर संबंध ही हैं। कांग्रेस में कोई विवाद नहीं है, पायलट और हमारे बीच प्यार मोहब्बत की बातें भी होती हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि चार साल पूरे होने पर हमें सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ कोई माहौल नहीं है। फिर भी विपक्षी विधायकों के बारे में मंत्रियों के बारे में सरकार के बारे में अफवाह फैलाते हैं। राजस्थान में पारदर्शिता है अगर कहीं करप्शन है तो वहां छापे भी पड़ रहे हैं और करप्ट लोग पकड़े भी जा रहे हैं, नौकरी से भी हाथ धो रहे हैं ये पहली बार हो रहा है राजस्थान में।
इधर दूसरी तरफ गहलोत ने विपक्ष और मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि ओल्ड पेंशन योजना को भार 25 साल बाद नजर आएगा। जो कर्मचारी 35 साल सेवा सरकार को दे रहा है उसकी सुरक्षा क्यों नहीं होनी चाहिए। पूरे देश में सोशल सिक्योरिटी मोदी सरकार को लागू करनी चाहिए। केंद्र 200 रुपए बुजुर्गों को पेंशन देता है उनकी पेंशन कम से कम 2 से 3हजार तक होनी चाहिए, आधा पैसा केंद्र दे और आधा राज्य सरकार। इसमें क्या हर्ज है?
बहरहाल गहलोत-पायलट की रस्साकशी को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या हुआ जहां दो बर्तन होते हैं आवाज तो होती ही है और फिर राजनीति में सब कुछ चलता है।