विधानसभा में आज नहीं होगा प्रश्नकाल

विधानसभा में आज नहीं होगा प्रश्नकाल

15वीं विधानसभा के छठे सत्र की कार्यवाही का आज आखिरी दिन
शोकाभिव्यक्ति के बाद होगी चार विधेयकों पर चर्चा

विजय श्रीवास्तव

जयपुर। 15 वीं विधानसभा के छठे सत्र की कार्यवाही का आज अंतिम दिन है। आज शनिवार को प्रश्नकाल नहीं होगा। आज शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन में केवल चार विधेयकों पर चर्चा होगी इसके बाद कार्यवाही को पूरा करवाकर सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।

सदन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू होगी जिसमें सबसे पहले शोकाभिव्यक्ति होगी। विधानसभा के पूर्व सदस्य रहे दयाकृष्ण विजय के निधन पर सदन में दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इससे बाद सदन में अन्य विधायी कामकाज होंगे। विधायक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से सरकार के समक्ष अपने मुद्दे रखेंगे। माकपा विधायक बलवान पूनिया के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसमें पूर्व और वर्तमान मंत्री, पूर्व.वर्तमान लोकसभा, राज्यसभा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, मेयर और जिला प्रमुख होने पर कृषक परिवार में सम्मिलित नहीं करने संबंधी संशोधन के लिए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का ध्यान आकर्षित करेंगे।

सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के बाद विधाय़ी कार्य होंगे। इसमें राजस्थान पंचायत राज संशोधन विधेयक 2021, दंड विधियां राजस्थान संशोधन विधेयक 2021, राजस्थान कृषि विश्वविद्यालयों की विधियां संशोधन विधेयक 2020 और राजस्थान भू राजस्व संशोधन विधेयक 2021 को विचारार्थ लिया जाएगा। इन विधेयकों पर सदन में चर्चा के बाद सभी विधेयक सदन में पारति कराए जाएंगे।

गौरतलब है कि कार्य सलाहकार समिति की बैठक में भी 18 सितंबर तक ही सत्र चलाने पर फैसला हुआ था। इसलिए आज सदन में जरूरी विधायी कार्य करवाकर सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com