
पूर्व अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और आरएएस अशोक सांखला, फोटो साभार सोशल मीडिया
#अलवर के तत्कालीन #कलेक्टर फंसे #एसीबी के जाल में
#अलवर के तत्कालीन #कलेक्टर फंसे @Acb के जाल में
5लाख रुपए की रिश्वत लेते पूर्व कलेक्टर व साथी गिरफ्तार
IASनन्नूमल पहाड़िया, RAS अशोक सांखला पर एसीबी ने कसा शिकंजा
नन्नूमल पहाड़िया को उनके कलेक्टर आवास से एसीबी ने किया गिरफ्तार
एक फर्म मालिक के निर्माण कार्य को निर्बाध रूप से चालू रखने के लिए थी रिश्वत
जानकार सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर
बतौर बंधी 5लाख रुपए लिए पहाड़िया और सांखला ने
अलवर एसीबी एएसपी विजय सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
एक अन्य दलाल को भी एसीबी ने मामले में किया है गिरफ्तार
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही हुआ है अलवर कलेक्टर पद से पहाड़िया का तबादला
एसीबी के अनुसार दोनों आरोपियों के अन्य ठिकानों पर भी जारी है कार्यवाही
TAGS #आईएएस एसीबी ट्रैप