बुधवार को प्रदेश में कोरोना की स्थिति डराने वाली

बुधवार को प्रदेश में कोरोना की स्थिति डराने वाली

बुधवार को प्रदेश में कोरोना की स्थिति डराने वाली

पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश में 13हजार से अधिक नए संक्रमित

इधर कोरोना की स्थिति पर गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा,

गहलोत ने कहा 12 साल से अधिक आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन भी हो जल्द

 

विजय श्रीवास्तव,

 

जयपुर। आज बुधवार को प्रदेश में कोरोना की स्थिति ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। पिछले 24 घंटे में 13398 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना से आज 12लोगों की मौत की दुखद खबर भी आ रही है। प्रदेश में नए कोरोना संक्रमितों में आज भी सर्वाधिक जयपुर में  3310 केस सामने आए हैं। प्रदेश में आज भी 8213 मरीज रिकवर भी हुए हैं। जबकि 74,561 सक्रिय मामले हैं। जयपुर के बाद अलवर में 1244, जोधपुर में 1212नए संक्रमित सामने आए हैं।

इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज वीसी के जरिए राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोरोना सहित कई विषयों पर चर्चा की। बैठक में प्रदेश में कोविड के बढ़ते केसों को लेकर गहलोत ने समीक्षा कर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की प्रभावी पालना और प्रदेश में सौ फीसदी वैक्सीनेशन को लेकर जोर दिया। बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार छोटी उम्र के बच्चे भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। दुनिया के कई देशों में 2 साल की आयु तक के छोटे बच्चों को वैक्सीन लग रही है, लेकिन भारत में फिलहाल 15 से 18 साल तक के किशोर वर्ग का वैक्सीनेशन हो रहा है। राजस्थान में भी 12 साल तक के बच्चों को भी जल्द ही वैक्सीन लगनी चाहिए। इस बारे में केंद्र सरकार को जल्द निर्णय लेना चाहिए

फोटो साभार सोशल मीडिया

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com