पीएम मोदी के अजमेर दौरे का राज…!

पीएम मोदी के अजमेर दौरे का राज…!

आखिर पीएम मोदी क्यों आ रहे हैं राजस्थान ?

जनसभा से पहले पुष्कर में @ब्रह्मा मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

पीएम के अजमेर दौरे से नेताओं का होगा राजनीतिक भविष्य तय

राजस्थान में पीएम के दौरे से चुनावी शंखनाद

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व @मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी अजमेर में सक्रिय

 

जयपुर। प्रधानमंत्री बुधवार को राजस्थान के अजमेर शहर के दौरे पर हैं। दोपहर तीन बजे बाद प्रधानमंत्री मोदी अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा से पहले @narendramodi पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे। पिछले एक महीने से भाजपा के तमाम आलाधिकारी पीएम के इस दौरे की तैयारियों को लेकर बेहद उत्साहित और उत्सुक हैं। हर छोटा बड़ा भाजपा नेता पीएम के दौरे को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभा रहा है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा @प्रदेशाध्यक्ष @सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और तमाम भाजपा के सांसद और विधायक पीएम मोदी की रैली के लिए अपने अपने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में लोगों की भीड़ जुटाने में लगे हैं।

अजमेर ही क्यों चुना पीएम ने ?

भाजपा राजस्थान में 2023 विधानसभा चुनावों में सियासी @समीकरण साध कर जीत का रास्ता बनाने के प्रयास में जुटी है। प्रधानमंत्री अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। दरअसल अजमेर से कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट प्रभावशाली नेता माने जाते हैं और यहां कि किसी विधानसभा सीट से इस बार चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। पायलट की अजमेर में अच्छी सियासी पकड़ मानी जाती है। इसलिए #कांग्रेस पर सीधा हमला कर पीएम मोदी यहां से भाजपा को मजबूत करने के लिए चुनावी शंखनाद कर रहे हैं।

वहीं हिंदुओं आस्था का बड़ा केंद्र माना जाने वाले पुष्कर में #ब्रह्माजी मंदिर में पूजा-दर्शन कर प्रदेशभर के हिंदुओं को साधने की तैयारी चल रही है। देशभर के करोड़ों हिंदुओं की पुष्कर को लेकर बड़ी मान्यता है। हालांकि खुद प्रधानमंत्री 23 वर्षों बाद यहां दर्शनार्थ आ रहे हैं।

इधर हाल ही में दिल्ली में राजस्थान को लेकर हुई कांग्रेस के दिग्गजों की बैठक के बाद @ashokgehlot51

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और @SachinPilot सचिन पायलट की सुलह की खबरें भी तेजी से प्रचारित हो रही हैं, ऐसे में भाजपा अजमेर चुनावों के गेमचेंजर #मुस्लिम वोटों को मोदी की रैलियों से साधकर अपने पक्ष में करने की तैयारी कर रही है। दरअसल भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के प्रभावशाली भाषण से अजमेर के मुस्लिम वोटों को अपने पक्ष में करना चाहती है।

 

भाजपा नेताओं का होगा भविष्य तय

प्रधानमंत्री मोदी की अजमेर रैली के लिए भाजपा एकजुट होकर प्रयास में जुटी है कि कैसे भी प्रधानमंत्री की अजमेर रैली सफल बनाई जा सके। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम की इस रैली सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों से भीड़ जुटाकर अपने दम-खम को दिखाने का प्रयास करेंगे। हालांकि अंदरखाने चर्चा है कि भाजपा में फिलहाल एकजुटता नहीं है जिसके चलते भाजपा में बिखराव नजर आता है। पीएम मोदी की इस रैली से प्रदेशभर के नेताओं का राजनीतिक भविष्य तय होगा।

 

वसुंधरा राजे फाइल फोटो

वसुंधरा राजे फाइल फोटो

छोटे-बड़े नेताओं की बढ़ी सक्रियता

यूं तो चुनावों में नेता अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो ही जाते हैं और जब प्रधानमंत्री खुद कहीं चुनावी सभा करें तो पार्टी के तमाम नेताओं का जुटना तो बनता भी है। अजमेर की पीएम की रैली के लिए केंद्रीय गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित पूर्व सीएम वसुंधरा राजे @VasundharaBJP , राजेंद्र राठौड़, घनश्याम तिवारी, @अरुण चतुर्वेदी, @कालीचरण सराफ, @वासुदेव देवनानी सहित तमाम #भाजपा के प्रदेशभर के नेता दौड़ धूप में लगे हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com