लाल डायरी ने उगले राज, पन्ने जनता के सामने…!

लाल डायरी ने उगले राज, पन्ने जनता के सामने…!

लाल डायरी पर केंद्रित राजस्थान की राजनीति

सीपी जोशी बोले- कुछ पन्ने खुले और बढ़ गया कांग्रेस का BP

जयपुर। लाल डायरी का जिक्र प्रदेश की राजनीति में अब केंद्र बिंदु बन गया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। जोशी ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी जिस लाल डायरी को कपोल कल्पित बता रहे थे उनके पूर्व मंत्री ने उस डायरी के पन्ने सार्वजनिक करके डायरी की वास्तविकता को बता दिया। अब मुख्यमंत्री जी मौन क्यों है?

यह भी पढ़ें:भाजपा का महा घेराव जनता के साथ धोखा-खाचरियावास

 

अभी तो कई काले कारनामों से भी हटेगा पर्दा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सरकार के पूर्व मंत्री ने अभी तो लाल डायरी के तीन पन्ने ही खुले है, इसमें कई सारे राज छिपे है, कांग्रेस का ब्लड प्रेशह हाई होना स्वाभाविक है। प्रदेश की जनता लाल डायरी का काला सच जानना चाहती है। जब किसी मंत्री ने आपकी सरकार पर 50 प्रतिशत कमिशनखोरी का आरोप लगाया, चुनाव में हार और फॉरच्यूनर जैसी गाडी में सारे जीते विधायक आ जाएंगे यह बोला तब पूर्व मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन जैसे ही लाल डायरी का जिक्र किया तो उन्हें मंत्री पद से क्यों हटाया? अब उसे सलाखों के पीछे भेजने की बात की जा रही है। लाल डायरी में कहीं ना कहीं आपकी सरकार ने साढ़े चार सालों में जो भ्रष्टाचार किया है, जनता को लूटा है उसका लेखा-जोखा है, जनता लाल डायरी का काला सच जानना चाहती है।

यह भी पढ़ें: मधुसूदन मिस्त्री बने राजस्थान के सीनियर ऑब्जर्वर

गुरुवार को सीपी जोशी रहेंगे श्रीगंगानगर दौरे पर
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी गुरूवार को श्रीगंगानगर दौरे पर जा रहे हैं। श्रीगंगानगर में जोशी सुबह 10बजे भाजपा संगठन की समन्वय समिति और 11बजे भाजपा जिला कार्य समिति की जिला कार्यालय में बैठक लेंगे। सीपी जोशी शाम 4 बजे धानमण्डी लालगढ़ में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इससे पहले दोपहर 3 बजे दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता के घर शोक संवेदना के लिए जाएंगे और गुरूद्वारा साहिब में अरदास करेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com