मंत्री ने ही खोली अपने स्वास्थ्य विभाग की पोल
फोटो साभार सोशल मीडिया

मंत्री ने ही खोली अपने स्वास्थ्य विभाग की पोल

मंत्री ने ही खोली अपने स्वास्थ्य विभाग की पोल

विधानसभा में अपने ही विभाग की स्वास्थ्य मंत्री ने खोली पोल

विभागीय गड़बड़ियों से मंत्री परसादी लाल मीणा ने उठाया पर्दा

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की हालत बताई दयनीय

स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने विधानसभा में कहा

‘राजनीतिक अप्रोच से एक ही जगह जमे बैठे हैं डॉक्टर्स-नर्सिंगकर्मी’

‘दूर-दराज के अस्पतालों में जाने से करते हैं परहेज’

‘एमएलए न करें डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मियों की सिफारिश’

‘डेपुटेशन व्यवस्था को खत्म करके ही रहूंगा’

‘खाली पड़े अस्पतालों में स्टाफ को भेजकर ही रहेंगे’

‘हम तो फकीर हैं, हम मीणाओं को क्या है?, किसी की परवाह नहीं’

‘हम चाहते हैं डॉक्टर की जहां लगी हो ड्यूटी वहां करे काम’

मीणा स्वास्थ्य विभाग की अनुदान मांगों पर बहस में दे रहे थे जवाब

उन्होंने कहा कि वे विधायकों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि

‘इन चीजों को लेकर न बनाएं विभाग पर दबाव’

‘आपके अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टर के लिए मत डालना दबाव’

‘डॉक्टर काम कहीं और कर रहे हैं और वेतन कहीं और से ले रहे हैं’

‘किसी डॉक्टर ने डेपुटेशन किया तो दी जाएगी चार्जशीट’

खुद के विराटनगर क्षेत्र के सीएमएचओ की भी खोली पोल

कहा ‘5 डॉक्टरों को सीएमएचओ ने लगा रखा है’

‘जानकारी पर खुलासा हुआ कि 70डॉक्टर बैठे थे, हमने तुरंत उन्हें रिलीव करवाया’

‘अब बिना सरकार की जानकारी के किसी को देगा डेपुटेशन तो मिलेगी 16CC की चार्जशीट’

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के कामकाज पर भी उठाए सवाल

कहा- ‘राजनीतिक अप्रोच के चलते शहरी अस्पतालों में जरूरत से ज्यादा स्टाफ’

‘पुराने मंत्री के समय से ही ये स्टाफ भरा शहरी अस्पतालों में’

‘हमारे 1700 सब सेंटर्स पर ताले हैं सारे स्टाफ को वापस भेजेंगे इन सेंटर्स पर’

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com