
लोगों को लालच देकर भटका रही सरकार…!
घोषणाओं के जाल में नही फंसने वाली प्रदेश की जनता: पालीवाल
महिला सुरक्षा में नाकाम सरकार बांट रही रेवड़ियां: पालीवाल
अब जनता को चाहिए पढ़े लिखे नेता: आम आदमी पार्टी
जयपुर। AAP आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने सीएम गहलोत के घोषणाओं वाले बयान पर निशाना साधा। पालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही कहती आ रही है कि मुख्यमंत्री खोखली घोषणाएं बंद करो।
अब शायद सीएम गहलोत को एहसास हो ही गया कि जनता उनकी घोषणाओं के जाल में नहीं फंसने वाली इसलिए अब वो गारंटी देने की बात कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी लोगों की ज़रूरत को देखते हुए योजनाओं को लागू करती है जबकि बीजेपी और कांग्रेस लोगों की ज़रूरत को चुनावी मुद्दा बनाकर उनसे वोट हथियाती है। इसलिए जनता अब इन लोगों को भाव नहीं दे रही है।
यह भी पढ़ें:वेन्यू की नाइट एडिशन में ऐसे फीचर जो चौंका देंगे…!
गहलोत बांट रहे हैं गारंटी
आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम गहलोत लोगों को गारंटी देने के नाम पर चाहें जितने चुनावी जाल फैलाएं लेकिन जनता फंसने वाली नहीं है। यानि पूरा देश जानता है कि भारत में अगर कोई नेता ऐसा है जो गारंटी देने के साथ-साथ उसे पूरी तरह से जमीनी स्तर पर लागू करने की भी क्षमता रखता है तो वो सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं।
आम आदमी पार्टी ने दी महिलाओं को सुरक्षा
पालीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस हमेशा अपनी घोषणाओं के नाम पर वोट मांगती हैं जबकि आम आदमी पार्टी अपने किए गए कामों के नाम पर वोट मांगती है। पालीवाल ने कहा कि सीएम गहलोत महिलाओं को एक से बढ़कर एक स्कीम देने की बात कर रहे हैं लेकिन अच्छा होता अगर वो कहते कि हमने प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा देने का काम किया है। राजस्थान की स्वाभिमानी जनता को अच्छी शिक्षा देते तो शायद ज्यादा बेहतर होता।
यह भी पढ़ें:एक सेठ सब देता है, जो चाहिए, कौन है वो…!
जनता को पढ़ा लिखा नेता चाहिए, भाजपा कांग्रेस का अंत तय , अब आम आदमी पार्टी
नवीन पालीवाल ने कहा कि हमारे प्रतिनिधि का पढ़ा- लिखा होना बेहद जरूरी है क्योंकि जब हमारा प्रतिनिधि पढ़ा- लिखा होगा तो वो शिक्षा के महत्व को समझेगा और हमारी शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर ध्यान देगा। आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान की जनता का हमें सहयोग मिल रहा है। विधानसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाकर प्रदेश को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य, रोजगार और महिला सुरक्षा पर काम करेंगे।