
राज्यपाल पर प्रदेश के किसानों ने लगाया आरोप !
राज्यपाल पर प्रदेश के किसानों ने लगाया आरोप !
‘रोडा कानून’ अटकाने का लगाया आरोप
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन करेगी प्रदर्शन
#राजभवन का घेराव कर करेंगे किसान प्रदर्शन
#किसान #यूनियन प्रदेश अध्यक्ष #राजाराम मील और प्रदेश के दूसरे किसान नेता करेंगे घेराव
किसान संगठनों की मांग पर राजस्थान सरकार ने किया था संशोधन
पिछले साल राजस्थान एग्रीकल्चर डिफिकल्टीज ऑपरेशन #एक्ट 1974 में संशोधन
दरअसल प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाया था #कानून का प्रस्ताव
किसानों की #5एकड़ तक जमीन को #नीलामी से बचाने के लिए कानून का प्रस्ताव

रिमूवल ऑफ डिफिकल्टीज एक्ट बनाया था सरकार ने
लेकिन #राज्यपाल ने नहीं दी प्रस्ताव को कानून बनाने की स्वीकृति
1साल से भी ज्यादा समय से राज्यपाल ने रोक रखा कानून
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर #सी.बी.यादव के अनुसार
#बैंकों का लोन नहीं चुकाने के कारण किसानों की जमीनें हो रही नीलाम
इसे लेकर प्रदेश के कई किसानों ने कर ली #आत्महत्या
अब प्रदेश के किसान सोमवार दोपहर 12.30 बजे करेंगे कूच
#शहीद स्मारक से राजभवन की ओर करेंगे कूच
राज्यपाल की मंजूरी नहीं मिलने पर किसानों ने दी चेतावनी
किसान यूनियन प्रदेश में करेगी बड़ा आंदोलन

