मणिपाल हॉस्पिटल के निदेशक पर कोर्ट ने कसा शिकंजा

रेडेसिविर इंजेक्शन के मरीजों से अधिक दाम वसूलने का मामला

जयपुर। कोरोना में मरीजों से रेमडेसिविर के मनमाने दाम वसूलने के मामले में मणिपाल हॉस्पिटल के निदेशक और अस्पताल के प्रभारी की परेशानियां बढ़ गई हैं। मरीजों से रेमडेसिविर के अधिक दाम वसूलने पर जिला न्यायालय ने मामले में मणिपाल हॉस्पिटल के निदेशक एच सुदर्शन बलाल और सीकर रोड स्थित अस्पताल के इंचार्ज रंजन ठाकुर को आरोपी बनाया है।

एडवोकेट एके जैन ने पीड़ित मरीज की ओर से अभियोजन दायर किया हैं। जिला न्यायाधीश आशुतोष इस प्रकरण की सुनवाई करेंगे। ड्रग विभाग ने यहां रेड की थी और अस्पताल में मरीजों को अधिक दामों में रेमडेसिविर बेचने का मामला पकड़ा था। सरकार की ओर से रेमडेसिविर के 2800 रुपए तय किए हुए थे लेकिन यहां 3400 तक में इंजेक्शन बेचे जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर ड्रग विभाग की ओर से वीके एंटरप्राइजेज पर की गई कार्रवाई में उन लोगों को बड़ी राहत मिली है, जिन्होंने इंजेक्शन खरीदे।

बेचे गए इंजेक्शन नकली नहीं पाए गए। हालांकि बाय वन गेट वन के फ्री इंजेक्शन को बेचा गया था। अब विभाग उन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है, जिन्हें ये इंजेक्शन बेचे गए। उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर में रेमडेसिविर की भारी कमी आ गई थी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com