‘द बर्मनडाइज़िंग इम्पैक्ट’

 ‘द बर्मनडाइज़िंग इम्पैक्ट’

आर्च ने आधुनिक संगीत सत्र से दी आरडी बर्मन को श्रद्धांजली

जयपुर। आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एण्ड बिज़नेस की ओर से शुक्रवार, 13 अगस्त को जयपुर शहर के स्कूली प्रधानाचार्यों के लिए एक कार्यशाला एवं आधुनिक संगीत सत्र ‘द बर्मनडाइज़िंग इम्पैक्ट’ का आयोजन किया गया।

इस मौके पर संगीत के अनूठे सत्र के बारे में बात करते हुए मिस अर्चना सुराना, संस्थापक एवं डायरेक्टर, आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एण्ड बिज़नेस ने कहा, ‘‘संगीत अपने आप में एक अध्यापक की तरह है। यह सहानुभूति एवं सम्मान की भावना के साथ सीखने की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करता है। आर्च में हम छात्रों के समग्र विकास में भरोसा रखते हैं, हम छात्रों के लिए इस तरह के कलात्मक एवं संगीत कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं, जहां उन्हें मधुर संगीत सुनने और इसका अनुभव पाने का अवसर मिले और इससे तरोताज़ा होकर अगले दिन फिर से वे अपनी पढ़ाई शुरू कर सकें।’’

इस अवसर पर आर्च की सीनियर लीडरशिप टीम के सदस्यों के साथ-साथ कॉलेज के अन्य सदस्य भी आयोजन में शामिल हुए। सत्र का संचालन करते हुए क्रिएटिव हैड अनुराग ने कहा कि सच्ची प्रतिभा सादगी में ही होती है। पंचम दा से बेहतर यह भावना और किसी में नहीं देखी जा सकती। उन्होंने 1970 के दशक के सुपर हिट क्लासिक ‘अमर प्रेम’ से लेकर ‘चिंगारी कोई भड़के’ तक बेहतरीन कम्पोज़िशन पेश किए हैं। नए विचारों, अपनी साथी कलाकारों के प्रति सम्मान एवं सहानुभूति तथा अपने आस-पास मौजूद हर व्यक्ति से प्रेरित होने की भावना के साथ पंचम आपसी सहयोग में काम करने का बेहतरीन उदाहरण हैं, उन्होंने कार्यशाला के दौरान बॉलीवुड संगीत से मिलने वाले ‘11 सबक’ साझा किए। आर्च में कल नए छात्रों के लिए एक ओरिएन्टेशन सत्र का आयोजन भी किया जाएगा।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com