
दुल्हन ने सिखाया दूल्हे को सबक, फिर उसी मंडप में दूसरे दूल्हे से हुई शादी
दुल्हन ने सिखाया दूल्हे को सबक, फिर उसी मंडप में दूसरे दूल्हे से हुई शादी
सगाई में दूल्हे ने साले को मारा थप्पड़, दुल्हन ने कैंसिल की शादी
लेकिन फिर तय तारीख और मुहूर्त पर हुई दूसरे दूल्हे से शादी
भरतपुर। एक पुरानी कहावत है शादी कोई गुड्डा-गुड़िया का खेल नहीं लेकिन, यहां तो सात फेरों से पहले ही दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया. मामला कुछ यूं है कि दूल्हे ने सगाई समारोह के बीच ही दुल्हन के भाई के साथ मारपीट कर दी. मामला इसलिए भी रोचक है कि इस बहादुर दुल्हन ने तय तारीख और मुहूर्त पर किसी और से शादी की. अब पूरे भरतपुर में बहादुर दुल्हन के सख्त फैसले की तारीफ तो हो ही रही है साथ ही उसके नए जीवन साथी के निर्णय की भी सराहना हो रही है.
गलतफहमी से टूटा रिश्ता
घटना राजस्थान के भरतपुर जिले की है, यह घटना 19 जनवरी की है जब बयाना के एक गांव से दुल्हन के परिवाजन लग्न-सगाई के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सभी रस्में निभा दी गईं और प्रीतिभोज की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान किसी गलतफहमी के चलते दुल्हे उसके भाई और चाचा ने दुल्हन के भाई के साथ मारपीट कर दी. बताया जा रहा है कि दुल्हन के भाई ने किसी को फोन पर अपशब्द कहे थे और दूल्हे के भाई को लगा कि उसे अपशब्द कहे गए हैं. इसके बाद दूल्हे के परिवारजनों ने दुल्हन के भाई के साथ मारपीट कर दी. इस बात की जानकारी जब दुल्हन को लगी तो उसने तुरंत ही शादी को रद्द करने का फैसला किया और उसके माता-पिता ने उसके फैसले को मंजूरी दे दी. गांव वालों ने भी दुल्हन के फैसले की सराहना की है.
स्वर्ग से बनकर आते हैं रिश्ते
कहते हैं रिश्ते ऊपर वाला ही तय करता है यानी धरती पर सिर्फ विवाह होता है और बंधन ईश्वर पहले ही तय कर देता है ऐसा ही कुछ भरतपुर जिले में देखने को मिला. पूरे विवाद को देखते हुए दुल्हन के फैसले के बाद दूसरा दूल्हा ढूंढने का दौर शुरू हुआ. भरतपुर शहर में ही एक समाजसेवी परिवार के एक लड़के ने इस साहसी दुल्हन का हाथ थामने का फैसला किया. फिर क्या था तय तारीख 23 जनवरी और मुहूर्त पर इस दुल्हन के हाथ पीले किए गए. अब भरतपुर जिले में हुई घटना की पूरे भरतपुर संभाग में चर्चा है. सभी बहादुर दुल्हन की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही दुल्हन के नए जीवन साथी के फैसले की भी सराहना की जा रही है.