
हनीमून पर जाने की तैयारी में तेजस्वी यादव
हनीमून पर जाने की तैयारी में तेजस्वी यादव
ईडी ने लौटाया तेजस्वी का पासपोर्ट
आईआरसीटीसी घोटाला प्रकरण में चल रही थी जांच
दिल्ली। आईआरसीटीसी घोटाले में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर चल रही जांच के चलते प्रवर्तन निदेशालय ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया था। इस कारण वो देश से बाहर नहीं जा सकते थे। गौरतलब है कि तेजस्वी की राजश्री से 9 दिसम्बर को दिल्ली में शादी हुई थी। लेकिन पासपोर्ट नहीं होने के कारण वे हनीमून के लिए विदेश नहीं जा सके थे।
जानकार सूत्रों के अनुसार अब तेजस्वी हनीमून के लिए विदेश जाने का मन बना रहे हैं। ईडी से पासपोर्ट मिलने के बाद भी उन्हें अभी इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। इसका कारण है कि उनके पासपोर्ट की समय सीमा समाप्त हो चुकी है और इसके नए बनने के बाद ही अब लालू यादव के पुत्र तेजस्वी अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर विदेश जा सकेंगे।