
4 बार सुसाइड अटेम्प्ट, फिल्म इंडस्ट्री ने भी किया किनारा…!
गर्लफ्रेंड ने गुस्से के चलते किया अभिनेता से ब्रेकअप
सलमान खान की फिल्म “सुल्तान” में रोल रहा काफी प्रभावी
मुम्बई। टीवी, फिल्मों और अब OTT पर जबरदस्त अभिनय से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता अमित साध ने लंबा समय गर्दिश में गुजारा है। कई वेबसीरीज, टीवी सीरीयल और सुल्तान, सुपर 30 जैसी फिल्मों के अभिनेता शांत स्वभाव के दिखने वाले अमित साध ने जबरदस्त मेहनत कर करियर बनाया है। उनके बारे में कहा जाता है कि उन्हें गुस्सा बहुत आता है शायद यही कारण है कि अक्सर उन्हें गर्लफ्रेंड छोड़ जाती थी। परिवार से भी अलग होने का यही कारण रहा।
आखिर क्यों घर से भागे अमित
अभिनेता अमित साध की मानें तो उन्हें कभी घरवालों का प्यार नहीं मिला, छोटी उम्र में पिता का साया सर से उठ गया, पापा मम्मी से कभी सपोर्ट नहीं मिला इसलिए स्वभाव गुस्से वाला हो गया और एक दिन गुस्से में 16 साल की उम्र में ही घर छोड़कर भाग गया। बड़े हुए तो लोगों से धुतकार मिली, युवा हुए तो गर्लफ्रेंड ने भी साथ नहीं निभाया।
घरों में नौकर और सिक्योरिटी गार्ड का किया काम
बचपन में घर छोड़कर मुम्बई भागे अमित साध इन दिनों अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं। घर से भागने के बाद सुरक्षाकर्मी, घरों में नौकर का काम, कभी कपड़े तो कभी जूते के शोरूम पर भी नौकरी कर अपने दिनों को गर्दिश से अपने अभिनय के दम पर निकालने वाले अमित साध आज फिर गर्दिश में हैं।
चार बार किया सुसाइड का प्रयास
पहली बार लखनऊ में गोमती नदी में कूदने का प्रयास किया, दूसरी बार अल्मोड़ा में पहाड़ से कूदकर मरने का प्रयास किया लेकिन बच गया तीसरी बार जब दिल्ली में एक कोठी में झाडू पौछे का काम मिला, लेकिन एक दिन वहां पुलिसवालों ने आकर पिटाइ कर दी लेकिन वहां सिक्योरिटी गार्ड ने मेरा ध्यान रखा। वहां से निकलने के बाद एक जगह सिक्योरिटी गार्ड का काम मिला। एक दिन छत से कूदकर जान देने की कोशिश की फिर भी सफल नहीं हुआ। और चौथी बार जब आत्महत्या की कोशिश की तो दिल्ली में रेलवे ट्रैक पर लेट गया और सामने से ट्रेन आती देख दिमाग बदल गया मरने का ख्याल छोड़ने की दिमाग बोलता रहा। इसके बाद मुझे मरने का कभी ख्याल नहीं आया और वहां से मुम्बई के सफर की शुरूआत हुई।
फिर मुम्बई में एक सीरियल में मिला लीड रोल
दोस्तों को देख एक्टिंग का कीड़ा दिमाग में घुस गया और अमित मुम्बई आ गया। फिर यहां लोगों से दोस्ती होती गई। जो काफी काम आई। फिर पुणे में अमित ने एक्टिंग कोर्स किया और मुम्बई में पहली बार नीना गुप्ता के सीरीयल “क्यों होता है प्यार” में लीड रोल मिला। बस यहीं से बदली अमित साध की जिन्दगी।
मुझे गुस्सा बहुत आता है इसलिए करियर और गर्लफ्रेंड दोनों प्रभावित हुए
अमित के अनुसार करियर बनाते बनाते मुझे कब प्यार हो गया पता नही चला लेकिन मेरे गुस्से ने सब चौपट कर दिया। गर्लफ्रेंड ने किनारा कर दिया और फिल्म इंडस्ट्री वाले भी रोल देने से मना करने लगे। फिर मुम्बई छोड़ अमेरिका चला गया घर बेच दिया। फिर वहां से एक्टिंग का कोर्स कर वापस लौटा मुम्बई। लेकिन यशराज प्रोडक्शन के रिजेक्शन पर बहुत रोया। सोनू सूद ने करियर बनाने में बहुत मदद की