
भाजपा के मंथन में कांग्रेस सरकार को घेरने की स्ट्रेटेजी
जयपुर में तीन दिवसीय भाजपा का मंथन शुरु, जेपी नड्डा ने किया शुभारंभ
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी होंगे मंथन में वर्चुअली शरीक, देंगे संबोधन
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर में भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक या फिर यूं कहें कि मंथन का दौर शुरू तो गलत नहीं होगा। गुरुवार 19 से 21 मई, तीन दिन तक जयपुर में भाजपा की ओर से आयोजित इस मंथन शिविर की शुरुआत जेपी नड्डा ने प्रदर्शनी के उद्घाटन से की। इससे पहले नड्डा का जयपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर भाजपा के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। जयपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, भाजपा सांसद रामचरण बोहरा, वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवारी और वासुदेव देवनानी सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने नड्डा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस को तीसरा बड़ा झटका, बनाई हैट्रिक
आज शाम 5.30बजे जेपी नड्डा अपने तय कार्यक्रम से सवा घंटा देरी से जयपुर पहुंचे। यहां से रास्ते के शेड्यूल के अनुसार उनका कार्यक्रम स्थल पहुंचने तक 6स्थानों पर स्वागत हुआ। जेपी नड्डा रोड शो करते हुए दिल्ली रोड कूकस स्थित होटल लीला पहुंचे। होटल लीला पैलेस में जेपी नड्डा ने प्रदर्शनी का उद्घाटन कर भाजपा के शिविर की शुरुआत की। इस दौरान अपने भाषण में नड्डा ने गहलोत सरकार पर हमला करते हुए करौली, जोधपुर और भीलवाड़ा में हुई हिंसक घटनाओं का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि राजस्थान में ऐसा माहौल नजर आ रहा है जैसे जनता आगामी चुनावों में सरकार को अलविदा कहना चाहती है। नड्डा ने कहा राजस्थान सरकार में जनता की उपेक्षा हुई है जिसके चलते अब जनता प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।
इन मुद्दों पर चर्चा संभव
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भाजपा के इस शिविर में देश की राजनीतिक स्थिति को लेकर, बूथ और पन्ना इकाइयों को और मजबूत करने, गरीब-किसान-आदिवासी-दलितों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच जाकर घर-घर तक पहुंचाने पर विस्तार से मंथन और चर्चा की जाएगी। साथ ही राजस्थान में कांग्रेस सरकार के विभिन्न कार्यों पर न सिर्फ मंथन होगा वहीं भाजपा प्रदेश में रणनीति, संगठन और आगामी कार्यक्रमों तथा विधानसभा चुनाव 2023 के मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल
बैठक में तीन दिन तक ये पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
जयपुर में शुरु हुई इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। इनमें राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सभी प्रदेशाध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, सभी मोर्चों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और तथा पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सहित कई अन्य पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। शिविर में मुख्य चर्चा 20मई रखी गई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वर्चुअली शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। भाजपा के इस शिविर में भाजपा के करीब 136 पदाधिकारियों सहित कई अन्य नेता भी शिरकत कर रहे हैं।
नेतृत्व के नाम पर मोदी होंगे प्रदेश में चुनावी चेहरा
जानकार सूत्रों के अनुसार राजस्थान में इस बार चुनावी तैयारियों को लेकर भाजपा की ओर से कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को मिल रहे निर्देश ये कहानी बयां कर रहे हैं कि भाजपा इस बार वसुंधरा राजे को साइडलाइन कर मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पिछली वसुंधरा सरकार की योजनाओं से इतर मोदी सरकार की केंद्रीय योजनाओं को सामने रखकर जनता से वोट मांगने की तैयारी हो रही है। यानि भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति के अनुसार काम करना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि 2024 में 12 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारियां चल रही हैं। इन राज्यों से करीब 151 लोकसभा सीटें आएंगी। शायद यही कारण की पीएम मोदी का इन राज्यों पर पूरा फोकस है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के “संकल्प” से भाजपा में “मंथन” शुरु
भाजपा का तीन दिन का ये रहेगा शेड्यूल
- 19मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर पहुंचकर होटल लीला पैलेस में राष्ट्रीय महामंत्रियों की बैठक ली, इससे पूर्व नड्डा ने जयपुर शहर में रोड शो किया।
- 20मई को सुबह 10बजे पीएम मोदी के वर्चुअल भाषण से शिविर की शुरुआत होगी। इसके बाद शाम 6 बजे तक चार सत्रों में बैठक का संचालन होगा। शाम 7 बजे बिरला सभागार में जेपी नड्डा का समापन भाषण होगा।
- 21मई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जेपी नड्डा विभिन्न राज्यों के संगठन के पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। जिसमें राजस्थान विशेष ध्यान दिया जाएगा।
फोटो साभार सोशल मीडिया