
यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदान प्रतिशत की कहानी
यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदान प्रतिशत की कहानी
गोवा में सबसे अधिक 79फीसदी यानि 2017 से 14फीसदी अधिक हुआ मतदान
वहीं उत्तराखंड में लोगों ने पिछली बार के मुकाबले करीब 3फीसदी कम किया मतदान
विजय श्रीवास्तव,
दिल्ली। आज यूपी में दूसरे चरण के लिए नौ जिलों की 55विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। दिनभर यूपी में मतदान की गति धीमी रही। शाम को मतदान पूरा होने के बाद यूपी में आज कुल मतदान 62.69% बताया जा रहा है।
वहीं उत्तराखंड और गोवा में भी आज एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई। उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए पर करीब 63फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2017 विधानसभा चुनावों के मुकाबले इस बार उत्तराखंड में लोगों ने कम मतदान किया। 2017 के आंकड़ों की बात करें तो उत्तराखंड में तब 65.64फीसदी वोट डले थे। यानि पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले इस बार करीब तीन फीसदी मतदाताओं ने कम रुचि दिखाई।
इधर गोवा में मतदान प्रक्रिया थोड़ी धीमी गति से शुरू हुई लेकिन शाम ढलते-ढलते गोवा की 40विधानसभा सीटों पर करीब 79फीसदी वोट पड़े। जो कि पिछले विधानसभा चुनावों से मुकाबले करीब 14प्रतिशत अधिक हैं। यानि 2017में गोवा में 65.56 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
फोटो साभार सोशल मीडिया